आजादी के बाद पहली बार इस गांव में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम, Health department team reached this village for the first time

 
 
Dantewada Chhattisgarh: दंतेवाड़ा के बैलाडिला की पहाड़ियों के पीछे तराई में बसे लौह गाँव मे आदिवासियों के बीच देश की आजादी के इतने साल बाद पहेली बार स्वास्थ्य विभाग की टीम पैदल नदी नाले पहाड़ पार कर इस क्षेत्र में पहुंची।
 
यह क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ है यहा रहने वाले लोग शहरीय अभाव से परे है शहर की सुख सुविधाओं का इन्हे कोई मोल यहा रहने वाले लोग अपना इलाज आयुर्वेदिक ढंग से करते है यहा पहली बार स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची अब लोग और भी बेहेतर जिंदगी जी पाएंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *