मिचनार हिल बस्तर छत्तीसगढ़ : Michnar Hill Station Bastar Chhattisgarh


Michnar Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से लगभग 35 किलमोटर व राजधानी रायपुर से लगभग 300 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है मिचनार (hill station), यह जगह प्रकृति का मानव को एक सुंदर उपहार है क्योकि यह प्राकतिक से भरपूर खुबसूरत जगह है, यह एक ऊचा पहाड़ है जिसकी चोटी तक आसानी से चढ़ा जा सकता है,

मिचनार क भूगोल: यह जगह मानवीय रहन सहन से परे है यहा आपको आसपास बड़े – बड़े पेड़ जंगल और नदी नाले नजर आएंगे पहाड़ की उचाई की बात करे तो इन्सान इसकी छोटी पर आसानी से चढ़ सकता है और अगर उपर चढने में थोडा थकान महसूस हो तो उपर से निचे का नजारा मानो दूर दूर तक फैले जंगल और बिच बिच में बसे गावं इतना मनमोहक नजर आता है की सारी थकान दूर हो जाती है, यहा चलती ठंडी हवाए हिलते डुलते पेड़ पौधे और सूर्य के प्रकाश से चमकती चट्टान आपको बेहद अलग महसूस कराएगी, यहा की सबसे अच्छी बात तो यह है की आपको पहाड़ के उपर चढ़ते समय बड़े बड़े चट्टान नजर आयेगे और कभी कभी तो आपको इन चट्टानो के सहारे उपर की चढ़ाई करनी होगी जो आपके लिए किसी एडवेंचर से कम नही |

अन्य मदिर स्थल: यहा आपको पहाड़ के निचे आसपास कई सारी छोटी बड़ी मंदिर व घुफाये देकने की मिल जाएँगी, गुफा के अंदर आप जा सकते है, और आप मंदिर के दर्शन भी कर सकते है

घुमने का सर्वोत्तम समय: वैसे तो आप यहा साल के बारो महीने कभी भी जा सकते है लेकिन अगर आप बरसात के सुरूवाती और गर्मी के अंतिम दिनों में यहा जाते है तो आपको दुगने आनंद का अनुभव होगा क्यों पानी से भीगे पेड़ और हरे भरे जंगल ठंडी हवाए आपको सब साथ में मिलेगी

कुछ सवाल आपसे पूछे जा सकते है आइये हम इनके जवाब जाने:

1. सवाल: मिचनार हील की जिले में स्थित हो ?

जवाब: मिचनार हिल बस्तर जिले में स्थित है |

2. सवाल: चित्रकूट जलप्रपात से मिचनार हिल की दुरी कितनी है ?

जवाब: चित्रकूट जलप्रपात से मिचनार हिल की दुरी लगभग 40 किलोमीटर है |

3. सवाल: मिचनार हिल स्टेशन से सबसे निकतम रेल्वे स्टेशन कौनसा है ?

जवाब: मिचनार हिल स्टेशन से सबसे निकतम रेल्वे स्टेशन जगदलपुर रेल्वे स्टेशन है जिसकी दुरी लगभग 40 किलोमीटर है |

मिचनार हिल स्टेशन कैसे पहुंचे:

सड़क मार्ग – मिचनार हिल स्टेशन तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क आपको आसानी से मिल जायेगी जिससे आप अपने वाहनों के माध्यम से पहुंच सकते हैं। यह हिल स्टेशन राजधानी रायपुर से लगभग 300 किलोमीटर व जगदलपुर शहर से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है |

रेल मार्ग – मिचनार हिल स्टेशन से सबसे निकतम रेलवे स्टेशन है, जगदलपुर रेलवे स्टेशन जिसकी दुरी लगभग 40 किलोमीटर है |
 
हवाई मार्ग – मिचनार हिल स्टेशन से सबसे निकटतम हवाई अड्डा है, जगदलपुर हवाई अड्डा है जिसकी दूरी लगभग 40 किलोमीटर है |
 
हमारी राय:
अगर आप थोड़े एडवेंचर पसंद इसान है आपको पहाड़ चढ़ना पसंद है तो आपके लिए यह एक बहेतर अनुभव होगा अगर आप यहा एक बार भी नही गए है तो जरुर जियेगा यह जगह आपको सच में बड़ा पसंद आयेगा
 
अगर आप हमारी छतीसगढ़ की खूबसूरती के बारे में जानना चाहते है और छत्तीसगढ़ के खबरे अपने मोबाइल पे पाना चाहते है, तो हमारे साथ जुड़े रहे हम आपको छत्तीसगढ़ की खूबसूरती और हर छोटी बड़ी खबरों से अवगत कराते रहेंगे…
 
धन्यवाद…
 
 
आप हमें यहाँ भी फॉलो कर सकते है

 

अगर आपकी कोई सिकायत हो या कोई खबर तो हमें लिख भेजे

 

Related searches:
michnar waterfall, michnar Chhattisgarh, Michnar Hill, Michnar Pahad, Michnar Bastar Chhattisgarh,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *