रायपुर छत्तीसगढ़ : राज्य के CM भूपेश बघेल की समीक्षा बैठकों का क्रम जारी है। आज पर्यटन और संस्कृति विभाग की समीक्षा बैठक कर रहे हैं। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल के द्वारा कई अहम फैसले लिए गए हैं। इनमें पर्यटन को बढ़ावा देने तथा प्रदेश की बोली में योजनाओ के प्रचार करने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा लोक कलाकारों से योजनाओं का प्रचार प्रसार कराने निर्देश दिए हैं। उनका यह भी कहना है कि स्थानीय बोली, शैली में योजनाओं को नागरिकों तक पहुंचाएं। विशेष संरक्षित जनजातियों तक उनकी भाषा शैली में योजनाओं का भी प्रचार करें।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा समीक्षा बैठक में पर्यटन के विकास के लिए भी अहम निर्देश दिए गए है। इनमें सतरेंगा तथा गंगरेल डेम में पर्यटन सुविधाएं बढ़ाए जाएंगे। अमरकंटक जाने हेतु नई गुणवत्तायुक्त सड़क बनेगी।
CM भूपेश बघेल की समीक्षा बैठकों में मंत्री ताम्रध्वज साहू तथा अमरजीत भगत मौजूद रहे। मुख्य सचिव समेत समस्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। CM ke द्वारा नवीन पर्यटन केंद्र विकसित करने के भी निर्देश दिए गए है।