रायपुर छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर जिले की बेटी ने छत्तीसढ़ का नाम रोशन किया है। मल्लिका झा द्वारा मिस फेस ऑफ इंडिया 2022 का खिताब जीत लिया गया है। मल्लिका के द्वारा यह बताया गया है कि गोवा में आयोजित हुआ इवेंट मिस, मिसेज और मिस्टर 2022 कैटेगरी का था जिसे ग्लैमर्स स्टूडियो द्वारा आयोजित करवाया गया था।
23 से 28 फरवरी को इस इवेंट को बॉलीवुड के प्रिंस नरूला, स्पिरिट वीला तथा रोडीज के फेम तथा व्योमेश कोल एमटीवी फेम उर्वशी शेट्टी एमटीवी फेम रिया किशांचंदनी सेलेब्रिटी भी शामिल थे, जिनके द्वारा शो को जज किया गया था।
मल्लिका द्वारा यह भी बताया गया इससे पहले वह रायपुर की मिस राजधानी का भी खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। वैसे तो मल्लिका झा लॉ सटूडेंट हैं, लेकिन उनका पैशन मॉडलिंग एवं डांसिंग है।