छत्तीसगढ़ : माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं परीक्षा शनिवार को समाप्त हो गई। वहीं आज छात्र अपने-अपने सेंटर्स में उत्तरपुस्तिका जमा करेंगे। सुबह 10 बजे से सेंटर्स में जमा लेने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
बता दें कि अंतिम दिन जिले के 26 केंद्रों में करीब 41 परीक्षार्थियों ने प्रश्नपत्र व उत्तरपुस्तिका लिए। पर्चा खत्म होने के बाद अब छह जून से उत्तरपुस्तिका जमा होगी। आंसर शीट जमा करने से पहले छात्रों को यह बात जरूर जान लेना चाहिए कि उत्तरपुस्तिका में उनका हस्ताक्षर हर हाल में होना चाहिए । वरना अनुपस्थित घोषित किया जा सकता है। स्कूलों में इसके लिए खास प्रबंध किया गया है। परीक्षार्थियों को कोविड-19 के नियमों का पालन जरूरी है। बोर्ड ने परीक्षा परिणाम की तिथि को लेकर फिलहाल कोई एलान नहीं किया है।
1 जून को प्रश्नपत्र मिलने वाले छात्र आज जमा करेंगे आंसर शीट –
कोरोना काल में हो रही 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 1 जून से प्रश्नपत्र देना शुरू किया है। वहीं आज पांच दिन बाद छात्र आंसर शीट जमा करेंगे।
केंद्रों में ऐसे करना है जमा –
. परीक्षार्थी को उत्तरपुस्तिका के साथ प्रवेश पत्र दिखाना होगा।
. गेट के भीतर पहुंचने से पूर्व मास्क लगाना अनिवार्य है।
. दो गज की दूरी का पालन करते हुए उत्तरपुस्तिक जमा करनी होगी।
. स्कूलों में शिक्षक व्यवस्था संभालते हुए नजर आएं।
. कोविड-19 नियमों के पालन के लिए प्राचार्य स्वयं मौजूद रहेंगे।
अगर आप हमारी छतीसगढ़ की खूबसूरती के बारे में जानना चाहते है और छत्तीसगढ़ के खबरे अपने मोबाइल फ़ोन में पाना चाहते है तो हमारे साथ जुड़े रहे हम आपको छत्तीसगढ़ की खूबसूरती और हर छोटी बड़ी खबरों से अवगत कराते रहेंगे…
धन्यवाद
आप हमें यहाँ भी फॉलो कर सकते है
facebook/cginfo.in
instagram/cginfo.in
twitter/cginfoin
website/www.cginfo.in
अगर आपकी कोई सिकायत हो या कोई खबर तो हमें लिख भेजे
cginfo.in@gmail.com पर…