इन पुलिस अधिकारी ने आते ही अपराध पर किया नियंत्रण

 


कोरबा : के ह्रदय स्थल में स्थित सीएसईबी चौकी इन दिनों शांति का टापू बन गया है, इसका मुख्य कारण है यहां की बदली पुलिसिंग सिस्टम है, नए प्रभारी आशीष सिंह ने यहां पहुंचते ही अपराधियो पर जो शिकंजा कसा उससे क्षेत्र के बदमाशों के दिल में पुलिस को लेकर दहशत का माहौल बन गया है। पुलिस कप्तान अभिषेक मीना ने कुछ समय पहले ही शहर के चौकी में प्रभारियों की फेरबदल की थी कप्तान की सूझबूझ और मार्गदर्शन का ही यह नतीजा रहा कि जिले में अपराधियों के हौसले टूटने लगे है। इन सबके बीच सीएसईबी चौकी प्रभारी आशीष सिंह जहाँ आम लोगो के दिल के अजीज बन गए है तो वहीं दूसरी ओर उनकी चुस्त पुलिसिंग से अपराध व अपराधियों में लगाम लगाने का काम किया है। फेंडली पुलिसिंग के जरिये प्रभारी आशीष सिंह ने आम लोगो के दिल से पुलिस का अनावश्यक भय निकाला और उससे कई गुना ज्यादा अपराधियो में कार्रवाई का भय तैयार किया है। अब आम लोग पुलिस के मददगार बन गए है और नगर कोतवाल के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण रहने वाला चौकी क्षेत्र सीएसईबी लोगो के लिए सबसे महफूज हो गया है। यहां के अधिकारी कर्मचारी भी अपने नए प्रभारी के कामकाज को लेकर काफी खुश रहते है चौकी में बदली व्यवस्था आम जनमानस को रातों को चैन की नींद सोने का भरोसा देती है। प्रभारी अपने तय गश्त के साथ ही कभी भी रेंडम गश्त पर निकल पड़ते है और बेवजह घूमने वाले व संदिग्ध मिले बदमाशों से सख्ती से पेश आते है इसके ठीक उलट मुसीबत में फंसे लोगों के लिए आशीष सबसे बड़े मददगार साबित होते है। सिक्योर सिटी के तहत क्षेत्र के सभी एरिया को हाई सिक्योरिटी सर्विलेंस से कवर किया गया है।






अगर आप हमारी छतीसगढ़ की खूबसूरती के बारे में जानना चाहते है और छत्तीसगढ़ के खबरे अपने मोबाइल फ़ोन में पाना चाहते है तो हमारे साथ जुड़े रहे हम आपको छत्तीसगढ़ की खूबसूरती और हर छोटी बड़ी खबरों से अवगत कराते रहेंगे…


धन्यवाद


आप हमें यहाँ भी फॉलो कर सकते है 

facebook/cginfo.in

instagram/cginfo.in

twitter/cginfoin

website/www.cginfo.in


अगर आपकी कोई सिकायत हो या कोई खबर तो हमें लिख भेजे 

cginfo.in@gmail.com पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *