Congress India- कांग्रेस पार्टी ने अपने official Twitter handle पर ट्वीट करते हुए मोदी सरकार पर सीधा निशाना साधा है । यह ट्वीट गैस के बढ़ते दाम पर है। भारत सरकार ने देश के गरीब जनता तक गैस सिलेंडर पहुंचाने के लिए उज्ज्वला योजना को संविधान में पारित किया इससे गरीब लोगो को सिर्फ 200/- रुपए में गैस सिलेंडर मिला और करोड़ों लोगो को इसका लाभ मिला। लेकिन गैस की बढ़ती दाम में आमलोगों की बहुत परेशान किया। कांग्रेस ने सरकार का ध्यान उज्ज्वला से पहले और वर्तमान के गैस सिलेंडर के दाम की तुलना की है , और साथ ही इस तस्वीर की माध्यम से लोगो और सरकार का ध्यान केंद्रित किया है।
उज्ज्वला योजना से पहले गैस का दाम 410/- रुपए थे जब देश में कांग्रेस पार्टी की तरफ से अर्थशास्त्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का शासन था तो वही वर्तमान में गैस की कीमत 834/- रुपए है जो की 900 /- रुपए के पार पहुंच चुकी थी। सबसे बड़ी बात यह है की सरकार द्वार फ्री में गैस कनेक्शन तो दे दिया लेकिन वर्तमान तक उसकी कीमत लगभग दोगुनी हो चुकी है आम आदमी परेशान है लोग बोल रहे है की आम आदमी एक बार सिलेंडर अपने खुद से भी खरीद कर 400/- रुपए में गैस भरा कर ज्यादा आसानी से अपना गुजर बसर करता । फ्री में गैस कनेक्शन मिलने के बाद दाम का 900/-रुपए कर दिए जाने से आम लोगो में गैस को खरीदने को लेकर काफी मुश्किल हो रही है।
Source- Twitter India
To join our whatsapl group please click this link:
https://chat.whatsapp.com/JNDEMxcEVlY3xj9W8YM8rn
Chhattisgarh se judi jankari ke liye follow kare cginfo.in