कवर्धा में भोरमदेव महोत्सव आज से, मंदिर में शिवजी की पूजा और बैगा जनजाति के पारंपरिक नृत्य से हुआ शुभारंभ; बॉलीवुड के डांसर-सिंगर देंगे प्रस्तुति, Bhoramdev festival in Kawardha today

Kavardha Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के कवर्धा स्थित भोरमदेव मंदिर में महोत्सव का शुभारंभ हो गया है। भगवान शिव की पूजा-आराधना के साथ मंदिर प्रांगण में विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति के पारंपरिक नृत्य के साथ इसकी शुरुआत हुई। दो दिवसीय इस महोत्सव में बॉलीवुड के डासंर ग्रुप और सिंगर भी प्रस्तुति देंगे। हर साल होने वाला यह महोत्सव इस बार कोविड संक्रमण के चलते दो साल बाद आयोजित हो रहा है।

इस बार छत्तीसगढ़ वालो को मिलेगा मौका: इस बार महोत्सव में छत्तीसगढ़ के स्थानीय और अंचल के कलाकारों को भी महत्व देते हुए मंच प्रदान किया जा रहा है। दिन में दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए मंदिर प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। दो दिनों तक मंदिर प्रांगण में जसगीत, बैगा नृत्य, करमा नृत्य, बांस गीत, राम भजन, शिव आराधना सहित देश की अलग-अलग सांस्कृतिक विद्याओं का संगम होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *