कही फेसबुक पर आप भी तो नहीं कर रहे गलती : लड़की की फेक आईडी बनाकर रिक्वेस्ट भेज, दोस्ती कर अश्लील वीडियो कॉल में फसाता था ब्लैकमेलर

छत्तीसगढ़ : रायपुर पुलिस ने राजस्थान से 39 साल के लियाकत खान को गिरफ्तार किया है। वह फेसबुक पर लड़कियों की फेक आईडी बनाकर दोस्ती करता। फिर सीधे I Love You यानी सोशल मीडिया पर 4G की स्पीड से होने वाले इश्क तक पहुंचती थी। इसके बाद शुरू होता था अश्लील वीडियो कॉल और ब्लैकमेल कर उगाही का खेल। फिलहाल अब वह सलाखों के पीछे है। उसे गुरुवार शाम को पुलिस रायपुर लेकर पहुंची है। अब कोर्ट में पेश करेगी।


ऐसे हुआ उजागर 
आरंग थाने में एक युवक ने FIR दर्ज कराई थी कि उसे 24 जून को फेसबुक पर रोहिनी शर्मा नाम की लड़की ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। दिखने में खूबसूरत और स्टाइलिश लड़की की फेसबुक आईडी से वो जुड़ गया। कुछ दिन बाद इस आईडी से युवक की बात होने लगी। बातों-बातों में रोहिनी की तरफ से युवक को मैसेज मिला की वो बातें वॉट्सऐप पर करना चाहती है। लड़के ने भी बिना देरी किए अपना नंबर दे डाला और उसकी बातों में फंसता गया

फिर शुरू हुआ युवक से ठगी का खेल
इसके बाद रोहिनी की तरफ से प्यार भरे मैसेज आने लगे। युवक को लगा कि फेक आईडी वाली लड़की सच में उसके प्यार में पड़ चुकी है। फिर 28 जून को अश्लील वीडियो कॉल आई। दो दिन बाद उसी वीडियो कॉल की एक क्लिप भेजकर वायरल करने की धमकी मिली। युवक ने 37 हजार रुपए रोहिनी के बताए खाते में जमा कर दिए। फिर रुपए मांगे, नहीं देने पर युवक के दोस्तों को क्लिप भेज दी गई। परेशान युवक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।

रायपुर पुलिस पहुंच गई राजस्थान
युवक से पूछताछ और फोन नंबर की जांच करने पर पता चला कि नंबर और बैंक अकाउंट राजस्थान का है। इसके अलावा जिस लड़की की आईडी से लड़के के पास फ्रैंड रिक्वेस्ट आई थी वो भी राजस्थान बेस्ड थी। इसके बाद ही पुलिस टीम अलवर रवाना हुई। वहां पूछताछ के बाद पता चला कि आरोपी अपनी पहचान छिपाकर रह रहा था। उपयोग किए जा रहे मोबाइल नंबर और बैंक खाते भी फर्जी दस्तावेजों से तैयार किए गए थे
इस तरह के आईडी बनाता था युवक



आरोपी से मिले असम और ओडिशा के नंबर
कुछ दिनों तक टीम राजस्थान में ही रुकी और फिर लियाकत खान को पकड़ लिया गया। उसके पास से ओडिशा और असम के मोबाइल नंबर मिले हैं। बैंक खाते भी किसी और के नाम से हैं। पुलिस ने 19 हजार रुपए कैश, 2 मोबाइल, 3 सिम कार्ड और एटीएम कार्ड जब्त किया गया है। बताया कि 50 से अधिक लोगों को ठग कर लाखों रुपए कमा चुका है। पुलिस अब बैंक खातों की जांच कर रुपयों के इस्तेमाल की जानकारी जुटा रही है

ऐसे बनाता था वीडियो
लियाकत वीडियो कॉल करने के दौरान दो मोबाइल का इस्तेमाल करता था। एक से वीडियो कॉल करता और उसका बैक कैमरा ऑन कर एक अन्य मोबाइल पर युवती का अश्लील वीडियो दिखाता था। ये वीडियो इस तरह से शूट होता था, कि सामने वाले को लगता कि लड़की उससे ही बातें कर रही है। इस अश्लील चैट के दौरान आरोपी अन्य लोगों को आपत्तिजनक हालत में दूसरे मोबाइल से रिकॉर्ड कर लेता था। इसके बाद इसी क्लिप को भेज ब्लैकमेल करता।

मेव गैंग से जुड़ सकते हैं तार
राजस्थान, यूपी और हरियाणा के इलाकों में मेव गैंग के लोग इस तरह की ठगी करते हैं। इस ग्रुप का काम ही लोगों को लूटना या ठगना होता है। पिछले एक साल से इस तरह से वीडियो कॉल के जरिए लोगों को ठगने वाली मेव गैंग को राजस्थान की पुलिस ने भी पकड़ा है। लियाकत के कांड करने का पैटर्न भी कुछ वैसा ही है। इसलिए पुलिस को शक है कि ये उसी गैंग का सदस्य हो सकता है। आरोपी से पूछताछ और जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *