काफी रोचक है शिशुपाल पर्वत का इतिहास, Shishupal Mountain Mahasamund

 

शिशुपाल पहाड़ से बनने वाली जलप्रपात को देखने के लिए काफी दूर दूर से पहुंच रहे पर्यटक :

शिशुपाल पहाड़ अथवा बुढ़ा डोंगर: छत्तीसगढ़ राज्य के महासमुंद जिले में स्थित सराईपाली से करीब 26 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है बेहद ही खूबसूरत पहाड़ी शृंखला, जिसे बुढ़ा डोंगर के नाम से भी जाना जाता है, डोंगर अर्थात पर्वत इस पर्वत का क्षेत्रफल करीब 10 किलोमीटर है। इसकी सबसे ऊंची चोटी को क्षेमाखुटी के नाम से भी जानते हैं।

 

घोड़ाधार जलप्रपात (Ghodadhar Waterfall): पर्वत के पूर्वी हिस्से में एक घोड़ाधार जलप्रपात स्थित है, जो कि सदाबहार ना होकर एक मौसमी जलप्रपात है। यह करीब 300 मीटर ऊंचा है। घोरघाट जलाशय जो कि इस शिशुपाल पर्वत के पास ही स्थित है वहां भी मल्दामाल एवं पतेरापाली गांव के लोगों द्वारा मकर संक्रांति का पर्व कई सालों से मनाया जा रहा है। साथ ही इस अवसर पर विशेष पूजा पाठ का आयोजन किया जाता है।

 

मेला का आयोजन : पहाड़ी के चोटी मे महादेव जी का एक मंदिर भी स्थित है तथा यहाँ मकर संक्रांति एवं महाशिवरात्रि में भव्य मेला का भी आयोजन किया जाता है तथा पर्वत के नीचे महामाया देवी जी का भी मंदिर स्थित है, जिसके आँगन में सिंदूर पेड़ का वृक्ष भी स्थित है।

 

Shishupal Mountain Mahasamund Chhattisgarh: शिशुपाल पर्वत पर प्राकृतिक सौंदर्य, एडवेंचर से लेकर ट्रैकिंग तक के शौकीनों के लिए बहुत ही खास है। यह भी बताया जाता है कि इसी पहाड़ के ऊपर पुरातन में राजा शिशुपाल का महल हुआ करता था। जब राजा को अंग्रेजों के द्वार घेर लिया तब राजा के द्वारा अपने घोड़े की आंख पर पट्टी बांधकर पहाड़ से छलांग लगा दी गई थी।

Shishupal Maountain
Shishupal Hill

 

शिशुपाल पर्वत (पहाड़) महासमुंद छत्तीसगढ़: अगर आप भी ट्रैकिंग के शौकीन हैं, तो छत्तीसगढ़ के इस शिशुपाल पर्वत से ज्यादा खूबसूरत जगह कोई दूसरी नहीं हो सकती। प्रकृति के प्रति लगाव रखने वाले और उसकी गोद में सुकून की तलाश करने वाले लोगों के लिए इस पहाड़ पर चढ़ना किसी रोमांचक सफर से कम नहीं है। आपको यह भी बता दें कि ऐतिहासिक महत्व वाले  करीब 1200 फीट ऊंचे पहाड़ से राजा शिशुपाल के द्वारा घोड़े सहित छलांग लगा दिया गाया था। स्वाभिमान से जुड़ी दास्तान वाला यह शिशुपाल पर्वत राजधानी रायपुर से लगभग 157 किलोमीटर की दूरी एवं महासमुंद जिले के सरायपाली से लगभग 28 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

 

शिशुपाल पर्वत पर प्राकृतिक सौंदर्य, एडवेंचर तथा ट्रैकिंग के शौकीनों के लिए करीब 1200 फीट की सीधी चढ़ाई यादगार अनुभव बन जाती है। इस पहाड़ की चोटी पर बड़ा सा मैदान भी है, जो अपने आप में एक अनोखी है। वहीं शिशुपाल पर्वत पर घोड़ाधार नाम का बेहद ऊंचाई से गिरने वाला एक अत्यधिक मोहक झरना है। इसके अलावा पर्वत की शिखर पर जन आस्था का केंद्र प्राचीन शिव मंदिर भी स्थित है। ऐसा कहा जाता है कि इस पहाड़ पर जड़ी-बूटियों के कई औषधीय गुणों वाले पौधे भी अत्यधिक तादाद में पाए जाते है।

 

ऐसे पड़ा इस पहाड़ का नाम शिशुपाल पर्वत : बताया यह भी जाता है कि इसी पहाड़ के ऊपर किसी समय पर शिशुपाल नामक राजा का एक मनमोहक महल हुआ करता था। जब राजा को अंग्रेजों के द्वार घेर लिया गया तब राजा के द्वारा अपने ही घोड़े की आंख पर पट्टी बांधकर पहाड़ से छलांग लगा दी गई थी। इसी कारण इस पहाड़ को शिशुपाल पर्वत कहा जाता है  यहां के झरने को घोड़ाधार जलप्रपात के नाम से जाना जाता है।

Source- news18

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *