रायपुर: 10वीं और 12वीं की ऑफलाइन पढाई प्रारंभ हो रही है । छत्तीसगढ शिक्षा विभाग द्वारा 10वीं और 12वीं की ऑफलाइन पढ़ाई 2 अगस्त से प्रारंभ होगी।
छत्तीसगढ शिक्षा विभाग द्वारा 10वीं और 12वीं की ऑफलाइन पढ़ाई की शुरुआत कर दिए जाने से बाकी कक्षा के भी छात्रों की नजरे गाड़ी हुई है ।
गौरतलब है की कोरोना के दूसरी लहर से सभी कक्षाओ की ऑफलाइन पढ़ाई बंद हो गई थी । जिससे कॉलेज के साथ साथ स्कूल की भी पढ़ाई ऑनलाइन ही हो रही थी । अभी तक मिली जानकारी से यह साफ नहीं हो पाया है की 10वीं और 12वीं के साथ साथ बाकी कक्षाओं की भी ऑफलाइन पढ़ाई कब से प्रारंभ होंगी । लेकिन इससे कॉलेज छात्रों की नजर लगी हुई है की अचानक से ऑफलाइन क्लास की शुरुआत न हो जाए क्योंकि 4-5 महीने से सभी कक्षाओ की पढ़ाई ऑनलाइन हो रही है ।
अभी परीक्षा के बारे में कोई खबर नहीं मिली है अब तक ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया जा रहा था आशा है की जिन कक्षा की पढ़ाई अभी आधी ही हुई है उनकी परीक्षा भी संभवतः ऑनलाइन ही हो ।
फाइनल ईयर की ऑफलाइन पढ़ाई भी 2 अगस्त से प्रारंभ होने की जानकारी मिली है तथा अगर स्थिति स्थिर बनी रही तो फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर के स्टुडेंट की कक्षाओं को 20 अगस्त के बाद से खोलने की आशा है । साथ ही इस बात का भी ज़िक्र किया गया है की छात्रों को कॉलेज जाना जरुरी नही होगा ।