कोरोना के तीसरी लहर में यात्री बसों एवं ट्रेनों को लेकर सरकार की ओर से कोई भी गाइडलाइंस नही : No Guidelines For Passenger Buses In Chhattisgarh

रायपुर छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ राज्य में कोरोना की तीसरी लहर में यात्री बसों एवं ट्रेन हेतु कोई भी गाइडलाइन अब तक नहीं जारी की गई है। बसों एवं ट्रेनों में यात्री पूरी 100 फ़ीसदी क्षमता के साथ यात्रा कर रहे हैं, उन्हें कोई रोकने-टोकने वाला भी नहीं है। अगर हम केवल छत्तीसगढ़ राज्य की बात करें तो कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 30 हजार के पर पहुंच गई है। जिसमे से करीब 8 हजार संक्रमित तो केवल राजधानी रायपुर से ही हैं।


यह भी पढ़े : Reliance Jio ka dhamakedaar plan, 3GB data per day at Cheapest Jio Plans : Jio के इस धमाकेदार सस्ते प्लान में मिलेगा 3GB डेटा प्रतिदिन

ऐसी स्थिति में छत्तीसगढ़ राज्य सरकार को कोरोना की पहली एवं दूसरी लहर की तर्ज पर तीसरी लहर से बचाव हेतु भी नई गाइडलाइन जारी करनी चाहिए। लेकिन अब तक इस पर किसी भी के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया है। लगभग यही स्थिति ट्रेनों की भी है।


यह भी पढ़े : Sukanya Samriddhi Yojna 2022, केवल 1 रुपए प्रतिदिन की बचत कर कैसे पाए 15 लाख रूपये : सरकारी योजना की पूरी जानकारी… 

वहीं, बस ऑपरेटर्स का यह कहना है कि कोरोना के डर एवं ठंड की वजह से वैसे ही यात्री कम यात्रा कर रहे हैं। इसके बाद भी स्वत: संज्ञान लेते हुए बस ऑपरेटर्स द्वारा पुरानी गाइडलाइन के मुताबिक सवारी की क्षमता को 50% कर दी गई है। जिसपर पर कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे का यह कहना है कि अगर कोई नियमों का उल्लंघन करेगा तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


इसे भी पढ़े: बाहुबली के एक सीन में छत्तीसगढ़ के बस्तर का जलप्रपात ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *