छत्तीसगढ़ के नवोदय स्कूल में हुआ कोरोना का ब्लास्ट, 19 छात्र और 5 शिक्षक समेत कुल 25 संक्रमित पाए गए, School closed


Corona Case in School : छत्तीसगढ़ राज्य के लोरमी स्थित नवोदय आवासीय स्कूल में फिर एक बार हुआ कोरोना का ब्लास्ट। पूरे स्कूल में कोरोना के कुल 24 नए संक्रामित मरीज मिले हैं। उन संक्रमितों में कुल 19 छात्र तथा 5 शिक्षक भी शामिल हैं।


यह भी पढ़े : COVID Cases In Chhattisgarh Today, छत्तीसगढ़ राज्य में फूटा कोरोना बम, एक ही दिन में 5000 से भी अधिक कोविड 19 के मामले। 

जैसा की आपको भी पता है कि जिन स्कूल कालेजों में कोरोना से संक्रमित मिलते जा रहे है, स्कूल एवं कोलेजो को तत्काल बंद कर दिया जबड़ा है। इस प्रकार से नयोदय स्कूल में कोरिया के बढ़ते हुए मामले को देखकर स्कूल को तत्काल सील कर दिया गया है। तथा संक्रमित मरीजों के अलग से क्वारेंटिन करके इलाज किया जा रहा है।


यह भी पढ़े : Food Inspector Requirements In Chhattisgarh, छत्तीसगढ़ में फूड सप्लाईज इंस्पेक्टर के पदो पर निकली भर्ती। CG Vyapam Food Supplies Inspector Recruitment 2022 आवेदन हेतु पुरी जानकारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *