छत्तीसगढ़ के 2 जिलों में मौत का तांडव भारी बारिश ने ले ली बच्चो की जान

Chhattisgarh me 2 alag alag jagaho me diwar girne se 2 bachchon ki mout 3 ghayal : छत्तीसगढ़ के बेमेतरा व गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में दीवार व मकान गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई है। जिसमे दब के 3 बच्चे घायल हो गए। इनमें दो सगे भाई है। एक बच्चे को रायपुर रेफर किया गया है। वहीं घायल दो भाइयों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बेमेतरा में दीवार कच्ची होने के कारण गिरी, वही बेमेतरा में तेज बारिश के कारण हादसा हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।


बेमेतरा की घटना
गली में खेल रहे थे बच्चे, तभी गिर गई दीवार जानकारी के मुताबिक, साजा क्षेत्र के ग्राम चोरभट्टी के शीतला मंदिर के पीछे अहाता के पास मिट्टी की कच्ची दीवार बनी हुई थी। वहां 4 साल की बच्ची अनुष्का निषाद पुत्री इंदरमन निषाद, 8 साल का देवराज पिता भागबलि व एक अन्य बच्चा खेल रहे थे। इसी दौरान दीवार नीचे गिर गई और बच्चे उसी के मलबे में दब गए। हादसा होते देख आसपास के लोग भागकर पहुंचे। दीवार मोटी होने के कारण मलबे को हटाने में थोड़ा समय लग गया। किसी तरह लोगों ने मिलकर तीनों बच्चों को बाहर निकाला और परिवार वालो के साथ लेकर उन्हें अस्पताल पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने अनुष्का और देवराज को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीसरे बच्चे की हालत काफी गंभीर देख उसे रायपुर रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दोनों बच्चों के शव परिवार को सौंप दिए। हादसे में दो बच्चों की मौत से गांव में मातम का माहोल बना हुआ है।

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही की घटना
वहीं दूसरी ओर पेंड्रा की कोटमी बस्ती में भारत कुमार का कच्चा मकान है। जो लगातार हो रही बारिश के चलते काफी नाजुक हो गया था। शुक्रवार को उसके दोनों बेटे मनोज व सूरज स्कूल से घर लौटे तो घर के बाहर पड़े बर्तन को उठाकर लाने के लिए कहा। दोनों भाई बर्तन उठा रहे थे, इसी दौरान मकान का बारजा उनके ऊपर गिर गया जिसमे उन्हें काफी छोटे आई दोनों को उपचार के लिए 108 से अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल मनोज की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *