रायपुर छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ राज्य में इस साल भीषण गर्मी पड़ने के भारी आसार हैं। मौसम विभाग की अगर माने तो 2.5 डिग्री तक पारा चढ़ेगा। 18 मार्च के बाद से तापमान में और भी अधिक वृद्धि होने की संभावना जताई गई है।
हवा की दिशा उत्तर-पश्चिमी होने से मौसम में भी भारी बदलाव देखा गया है। जगदलपुर में सबसे ज्यादा तापमान में वृद्धि दर्ज किए गए है।
जगदलपुर में 2 डिग्री के आसपास तापमान में इजाफा हो भी चुका है। लोगों के कूलर तथा एयर कंडीशन की भी शुरुआत हो चुकी हैं। अगर देखा जाए तो इस बार मार्च में ही सूरज का ताप काफी अधिक बढ़ चुका है, अभी से ही सूरज का धूप काफी अधिक जलता हुआ प्रतीत ही रहा है जबकि अभी गर्मी शुरू ही हो रही है।