छत्तीसगढ़ : 10 जून छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1034 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 9,84,950 हो गई।
राज्य में गुरुवार को 292 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, वहीं 1566 लोगों ने घर पर पृथकवास की अवधि पूर्ण की। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 14 मरीजों की मौत हुई।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि आज संक्रमण के 1034 नये मामले सामने आए। इनमें रायपुर जिले से 113, दुर्ग से 34, राजनांदगांव से 13, बालोद से 27, बेमेतरा से नौ, कबीरधाम से 10, धमतरी से 26, बलौदाबाजार से 47, महासमुंद से 29 नये मामले शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 9,84,950 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 9,54,390 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 17,275 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 13,285 लोगों की मौत हुई है।
राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,56,692 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 3117 लोगों की मौत हुई है।
अगर आप हमारी छतीसगढ़ की खूबसूरती के बारे में जानना चाहते है और छत्तीसगढ़ के खबरे अपने मोबाइल फ़ोन में पाना चाहते है तो हमारे साथ जुड़े रहे हम आपको छत्तीसगढ़ की खूबसूरती और हर छोटी बड़ी खबरों से अवगत कराते रहेंगे…
धन्यवाद
आप हमें यहाँ भी फॉलो कर सकते है
facebook/cginfo.in
instagram/cginfo.in
twitter/cginfoin
website/www.cginfo.in
अगर आपकी कोई सिकायत हो या कोई खबर तो हमें लिख भेजे
cginfo.in@gmail.com पर…