बलरामपुर, कोरोना पर लगाम लगाने जिला प्रशासन ने लॉकडाउन की अवधी को बढ़ाया है। जिला कलेक्टर श्याम धावड़े ने नया आदेश जारी कर लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाया है।
लॉकडाउन में जिले की सभी सीमाएं सील रहेंगी। इस दौरान सुबह 6 से सुबह 10 बजे तक सब्जी, फल और किराना की दुकानें खुली रहेगी। इसके अलावा कुछ अन्य जरूरी दुकानों को खोलने की छूट दी गई है।
मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बलरामपुर जिले में शुक्रवार को कोरोना के 368 नए मरीज मिले। वहीं अब तक 17392 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। मरीजों के ठीक होने और नए मामलों की पुष्टि होने के बाद जिले में सक्रिय मरीजों की सख्या 3839 है।
अगर आप हमारी छतीसगढ़ की खूबसूरती के बारे में जानना चाहते है और छत्तीसगढ़ के खबरे अपने मोबाइल फ़ोन में पाना चाहते है तो हमारे साथ जुड़े रहे हम आपको छत्तीसगढ़ की खूबसूरती और हर छोटी बड़ी खबरों से अवगत कराते रहेंगे…
धन्यवाद
आप हमें यहाँ भी फॉलो कर सकते है
facebook/cginfo.in
instagram/cginfo.in
twitter/cginfoin
website/www.cginfo.in
अगर आपकी कोई सिकायत हो या कोई खबर तो हमें लिख भेजे
cginfo.in@gmail.com पर…