छत्तीसगढ़ में लद्दाख जैसी मैग्नेटिक हिल : यहां बिना ड्राइवर के चढ़ाई पर अपने आप चलने लगती है बंद कार, लोग मानते हैं चमत्कार, Magnetic hill like Ladakh in Chhattisgarh

 
 

Magnetic hill like Ladakh in Chhattisgarh: लद्दाख का मैग्नेटिक हिल पूरी दुनिया में मशहूर है। यहां चढ़ाई वाले हिस्से पर अपने आप गाड़ी आगे बढ़ती है। ऐसा ही पहाड़ छत्तीसगढ़ में भी है। कवर्धा जिले के एक पहाड़ी पर बने रास्ते में ये हिस्सा पड़ता है। चढ़ाई वाली सतह की ओर बंद कार चलने लगती है। बिना ड्राइवर के बंद कार जब ऊपर की तरफ बढ़ती है तो ये देखना सभी को रोमांचित कर देता है।



रविवार के दिन यहां बहुत से लोग पिकनिक मनाने पहुंचते हैं। मगर अब भी ये जगह ऐसी है जिसे बहुत से लोगों ने एक्सप्लोर नहीं किया है। कवर्धा जिला मैकल पहाड़ से घिरा हुआ है। इन्हीं के बीच पंडरिया ब्लॉक का देवानपटपर गांव पहाड़ी पर स्थित है। करीब 3 किलोमीटर तक की चढ़ाई के बाद ये हिस्सा आता है। इस हिस्से तक पहुंचने के लिए एक संकरी सड़क है जो 40 प्रतिशत





यह खबर “दैनिक भास्कर” की न्यूज पोर्टल से ली गयी है, इस खबर को विस्तार से पढने के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लीक करे…https://www.bhaskar.com/local/chhattisgarh/raipur/news/here-the-closed-car-starts-moving-on-its-own-without-a-driver-the-villagers-believe-in-divine-power-130773796.html

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *