chhattisgarh school : 6 सितंबर से अब 6वीं व 7वीं तथा 9वीं और 11वीं की कक्षाएं भी खोले जाने की तैयारी चल रही है। इसका निर्णय पूरी तरह हो चुका है। मुख्यमंत्री बघेल के पास फाइल पहुंच गयी है। कहते हैं मुख्यमंत्री बघेल ने भी स्कूल की शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर सहमति दे दी है। इससे पहले दो अगस्त को राज्य सरकार ने पहली से पांचवीं, आठवीं व दसवीं तथा बारहवीं की कक्षाएं लगाने का निर्णय लिया था।
स्कूलों के साथ साथ सभी आवासीय हॉस्टल भी खोले जा सकते हैं। यानी 17 महीनो बाद स्कूल पूरी तरह शुरू हो जाएंगी। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने स्वीकार किया कि बची कक्षाएं भी खोली जा रही हैं। कैबिनेट बैठक की औपचारिकता अभी बाकी है। प्रदेश में कोरोना का असर अब एक फीसदी से भी नीचे गिर चूका है। अब महीने भर पहले प्रारंभ की गई क्लासेस निर्बाध रूप से चल रही हैं।
स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति भी अच्छी है। इसी वजह से शासन से छठवीं, सातवीं, नवमी व ग्यारहवीं की कक्षाएं भी शुरू करने की अनुमति मांगने नोटशीट चलाई गई। डीपीआई डॉ. कमलप्रीत सिंह ने बताया कि अनुमति मिलते ही एसओपी के अनुसार पढ़ाई प्रारंभ हो जाएगी। मालूम हो कि मध्यप्रदेश में भी पूरे स्कूल खोलने पर विचार चल रहा है।
अभी ऐसी हो रही है स्कूल की पढाई
एसओपी लागू है