Jagdalpur Chhattisgarh: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बडाँजी में किसान पूरन बघेल के घर भोजन किया। यहां उन्होंने आमट, केऊ- कांदा की चटनी, आम की चटनी, जोन्धरा, मड़िया मिक्स पेज, कोलियरी भाजी, देशी चना और कुंदरू की मिक्स सब्जी, कोदो चावल, दुबराज भात, उड़द दाल, हिरवां (कुल्थी) की दाल और सलाद जैसे पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद लिया।
आज के भोजन में केऊ-कांदा की चटनी विशेष रहा। जिसका उपयोग स्थानीय लोग पीलिया, सरदर्द और पेट से सम्बंधित रोगों के उपचार में करते हैं। भोजन के पश्चात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों पूरन बघेल के परिजनों से भेंट की और उन्हें उपहार दिया।