जारी हुआ नर्सिंग स्टूडेंट्स की परीक्षाओं का टाइम टेबल, मंत्रियों की फटकार का हुआ असर, जानिए कब से है एग्जाम



छत्तीसगढ़ : रायपुर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की नाराजगी और फटकार के बाद आखिरकार विभाग ने नर्सिंग छात्रों की परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है। जारी टाइम टेबल के अनुसार नर्सिंग छात्रों की परीक्षाएं 6 जुलाई से शुरू होगी। बताया जा रहा है कि परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएंगी।


बता दें कि पिछले दो साल से नर्सिंग छात्रों की परीक्षाएं आयोजित नहीं की गई थी, जिसको लेकर छात्रों ने प्रदर्शन किया था। वहीं, छात्रों के प्रदर्शन के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने नाराजगी जाहिर की थी और चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाई थी। 


नर्सिंग 4th ईयर की परीक्षा 6 से 9 जुलाई तक चलेगी

1. BSC नर्सिंग 1st ईयर परीक्षा 12 से 16 जुलाई तक

2. BSC नर्सिंग 2nd ईयर परीक्षा 6 से 10 जुलाई तक

3. BSC नर्सिंग 3rd ईयर परीक्षा 12 से 14 जुलाई तक

4. पोस्ट बेसिक नर्सिंग 1st ईयर परीक्षा 19 से 28 जुलाई तक

5. पोस्ट बेसिक नर्सिंग 2nd ईयर परीक्षा 15 से 20 जुलाई तक





अगर आप हमारी छतीसगढ़ की खूबसूरती के बारे में जानना चाहते है और छत्तीसगढ़ के खबरे  अपने मोबाइल फ़ोन में पाना चाहते है तो हमारे साथ जुड़े रहे हम आपको छत्तीसगढ़ की खूबसूरती और हर छोटी बड़ी खबरों से अवगत कराते रहेंगे…


धन्यवाद


आप हमें यहाँ भी फॉलो कर सकते है 

facebook/cginfo.in

instagram/cginfo.in

twitter/cginfoin

website/www.cginfo.in


अगर आपकी कोई सिकायत हो या कोई खबर तो हमें लिख भेजे 

cginfo.in@gmail.com पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *