CM Baghel will pay tribute to the martyrs at Jhiram Memorial: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर दौरे पर हैं। वे यहां झीरम हमले में शहीद हुए कांग्रेस नेताओं और जवानों को श्रद्धांजलि देंगे। साथ ही जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। कई समाज संगठन के लोगों से भी मुलाकात करेंगे। साथ ही सर्किट हॉउस में कांग्रेस के कुछ चुनिंदा कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे।
25 मई 2023 को झीरम नक्सली हमले के 10 साल पूरे हो गए हैं। कांग्रेस नेताओं की याद में जगदलपुर के लाल बाग मैदान में झीरम मेमोरियल बनाया गया है। इसमें महेंद्र कर्मा, नंदकुमार पटेल, विद्याचरण शुक्ल समेत अन्य नेताओं की प्रतिमा लगी हुई है। जगदलपुर पहुंचते ही CM सबसे पहले 12:45 को इसी मेमोरियल में पहुंचेंगे। यहां शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। जिसके बाद वे धरमपुरा के कृषि कॉलेज में शहीद गुंडाधुर की प्रतिमा का अनावरण करने जाएंगे।
यह खबर “दैनिक भास्कर” की न्यूज पोर्टल से ली गयी है, इस खबर को विस्तार से पढने के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लीक करे…https://www.bhaskar.com/local/chhattisgarh/bastar/jagdalpur/news/jhiram-will-pay-tribute-to-the-martyrs-of-the-naxalite-attack-will-unveil-the-statue-of-chhattisgarh-mahtari-131325185.html
25 मई 2023 को झीरम नक्सली हमले के 10 साल पूरे हो गए हैं। कांग्रेस नेताओं की याद में जगदलपुर के लाल बाग मैदान में झीरम मेमोरियल बनाया गया है। इसमें महेंद्र कर्मा, नंदकुमार पटेल, विद्याचरण शुक्ल समेत अन्य नेताओं की प्रतिमा लगी हुई है। जगदलपुर पहुंचते ही CM सबसे पहले 12:45 को इसी मेमोरियल में पहुंचेंगे। यहां शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। जिसके बाद वे धरमपुरा के कृषि कॉलेज में शहीद गुंडाधुर की प्रतिमा का अनावरण करने जाएंगे।
यह खबर “दैनिक भास्कर” की न्यूज पोर्टल से ली गयी है, इस खबर को विस्तार से पढने के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लीक करे…https://www.bhaskar.com/local/chhattisgarh/bastar/jagdalpur/news/jhiram-will-pay-tribute-to-the-martyrs-of-the-naxalite-attack-will-unveil-the-statue-of-chhattisgarh-mahtari-131325185.html