ट्रेन से सफ़र करने वाले ध्यान दे, कोरोना के कारण फिर से छत्तीसगढ़ में रोक दी गयी ट्रेने



बिलासपुर छत्तीसगढ़ : कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण एक बार फिर से ट्रेनों को कुछ समय के लिए रोक दिया गया है। रायपुर, बिलासपुर से गुजरने वाली कई एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया गया है। हम बता दे की कोरोना के रोकथाम के चलते ट्रेनों को रद्द किया जा रहा  है। आप सफर से पहले एक बार स्पेशल ट्रेनों के नाम की जानकारी ले ले |


2 ट्रेनें को किया गया रद्द –
ओड़िशा राज्य में कोरोना के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर विशाखापट्टनम-रायपुर-विशाखापट्टनम स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन रद्द किया गया है। यह ट्रेने दिनांक 24 मई से 01 जून तक रद्द रहेगी ।
इसके अलावा छत्तीसगढ़ – ओडिशा के बीच चलने वाली विशाखापट्टनम-रायपुर, स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 24 मई से 31 मई तक रद्द किया गया है।








अगर आप हमारी छतीसगढ़ की खूबसूरती के बारे में जानना चाहते है और छत्तीसगढ़ के खबरे  अपने मोबाइल फ़ोन में पाना चाहते है तो हमारे साथ जुड़े रहे हम आपको छत्तीसगढ़ की खूबसूरती और हर छोटी बड़ी खबरों से अवगत कराते रहेंगे…


धन्यवाद


आप हमें यहाँ भी फॉलो कर सकते है 
facebook/cginfo.in
instagram/cginfo.in
twitter/cginfoin
website/www.cginfo.in


अगर आपकी कोई सिकायत हो या कोई खबर तो हमें लिख भेजे 
cginfo.in@gmail.com पर… 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *