धमतरी छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ राज्य के धमतरी जिले से सात फरवरी यानी आज तीन व्यक्तियों को कथित रूप से तेंदुए की खाल के साथ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
एक पुलिस अधिकारी के द्वारा यह बताया गया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर तीनों को धमतरी नगरी रोड पर ही डोंगाडूला गांव के समीप पकड़ा गया है, जहां वे तेंदुए की खाल को बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे थे ।
उन्होंने यह भी बताया कि उनकी पहचान समीपवर्ती गरिबंद जिले के शोभा क्षेत्र के बाशिंदे बुधराम (आयु 45 वर्ष) तथा बंसी लाल मरकाम (आयु 45 वर्ष) एवं धमतरी जिले के शिहवा क्षेत्र के धनसाई नेताम (आयु 34 वर्ष) के रूप में हुई है।
उन्होंने यह भी कहा कि ‘‘ पुलिस को देखकर के तीनों ने अपनी मोटरसाइकिलों से भागने का भी काफी प्रयास किया लेकिन वे पकड़े गये। उनके पास से एक पूर्ण बालिग तेंदुए की खाल तथा उनकी दो मोटरसाइकिलों को भी जब्त किया गया है। उनपर वन्य जीव संरक्षण कानून के प्रावधानों के तहत तीनो पर आरोप लगाया गया है।’’