Durgesh Naai Chhattisgarh: इस सोशल मीडिया वाले दौर में आये दिन आपको कोई न कोई वायरल होते दिख जाता है जिनके वीडियोस को या फिर यु कहे की इनके अटपटे अंदाज को लोग काफी पसंद करते है ठीक उन्ही में से एक है दुर्गेश नाई, जो छत्तीसगढ़ के जांजगीर चाम्पा जिले में स्थित चोर भठ्ठी नामक गाँव में रहकर बड़ी साधारण सी जिंदगी जीते है, वैसे दुर्गेश नाई माध्यम वर्गी परिवार से आते है जहा लोगो की जिंदगी थोड़े पैसो से चलती है ज्यादा सुख सुविधाये नही होती और ना ही रहने के लिए एक बहेतर छत…
दुर्गेश नाई का इतिहास: दुर्गेश नाई अपने गॉव चोरभठ्ठी में अपने परिवार के साथ रहते है जहा अपने गुजर बसर के लिए एक छोटा सा सेलून चलाते है, वैसे पहले इनकी लाइफ बाकियों की तरह नोर्मल थी न कोई परिवार से एक्टर न कोई राजनीति में और न ही कोई बड़ा बिजनेस मैन, यु समझ लीजिये के जो भी जितने लोग दुर्गेश नाई को जानते है ओ उनके ही कमाए उनके ही बनाये पहचान के बलबूते पे है
दुर्गेश नाई के फेमस होने का कारण: अब धंधा सेलून का था तो ग्राहक आय तो आए नई तो खाली बैठे रहो, बस यही कारण था जिसकी वजह से आप दुर्गेश नई को जानते है, बोरियत के चलते लोग जहा इंस्टाग्राम यूट्यूब पर विडियोज देखते है हमारे दुर्गेश भैया ने सोचा चलो वीडियोस बनाते है और फिर हमारे सामने आये उनके वीडियो जो थोड़ी वायरल हुई और काफी लोगो तक पहुंची, अब वीडियो बनाने के लिए इतना मोटिवेशन तो काफी था फिर क्या इन्होंने इतने विडियोज बना डाले की आपके ना चाहते हुए भी आपको इनके रील इंस्टाग्राम पर दिख जायेंगे, जिसमे से कुछ इतने वायरल होते है की इंटरनेशनल लेवल तक पहोच जाते है और लोग इनके वीडियोस को पसंद भी करते है, इनके कुछ डैलोग (जैसे: बजरंग बली हावे – हावे आऊ रही, बीस रूपया दाढ़ी खखोरी फ्री, खडकाऊ क्या) काफी फेमस हुए और छत्तीसगढ़ के छोटे छोटे बच्चो के जुबान पर बसने लगे मतलब ये की बच्चे भी उनके डैलोग बोलने लगे….
वैसे वर्तमान की बात करे तो दुर्गेश नाई के 230 लाख फॉलोअर है जो उनके विडियोज बनाने के रफ्तार को देखकर लगता है कि अभी और बढ़ेंगे, और हम भी चाहेंगे के दुर्गेश नाई ऐसे ही बढ़ते रहे और हम उन्हे एक दिन बड़े पर्दे पर देख पाए
Durgesh Nai Address – RQCV+F4F, Jaijaipur, Chhattisgarh 495690