दुर्ग : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने लगी है। सोमवार को 18 नए मरीज मिले हैं, जो कि इस माह जुलाई में मिली संख्या से दोगुने हैं। वहीं एक मरीज की मौत भी हुई है। खास बात यह है कि सैंपल की जांच का आंकड़ा कम हुआ है। सोमवार को जिले में 2564 सैंपल की जांच की गई थी। जुलाई महीने के 26 दिनों में 313 मरीज पॉजिटिव मिले और 4 की मौत हुई है।
जिले में पिछले हफ्ते में शुक्रवार को केवल 6 केस मिले थे। फिर शनिवार, रविवार को केवल 9-9 मरीज सामने आए थे। वहीं सोमवार को दो गुना मरीज पॉजिटिव हुए है। सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि मरीजों की संख्या में तेजी से बढोतरी हो रही है। केस इस तरह से बढ़े हैं, जुलाई महीने में पहले 3 फिर 5, 9 और अब 18 नए मरीज मिले हैं। जबकि सोमवार को कोरोना जांच भी कम हुई थी।