Chhattisgarh Tourism
सफारी क्षेत्र में, अब तक चार सफारी बनाए गए हैं जो कुछ इस तरह है:
1. शाकाहारी वन्यप्राणी सफ़ारी : यह क्षेत्र करीब 30 हेक्टेयर के इलाके में फैला हुआ है, जहां शाकाहारी वन्यप्राणी को रखा गया है।
2. भालू सफारी : यह करीब 20 हेक्टेयर के क्षेत्र में फैला हुआ है, जिसमे भालू वन्य जीव को सामिल किया है।
3. टाइगर सफारी : यह क्षेत्र करीब 20 हेक्टेयर के इलाके में फैला हुआ है, जो पूरी तरह से टाइगर के लिए रिजर्व है।
4. शेर सफारी : यह क्षेत्र लगभग 20 हेक्टेयर के इलाके में फैला हुआ है, जो की शेर वन्यजीव के लिए बनाई गई है।
वहां बाड़े के माध्यम से जाया जाएगा जिसमें प्रवेश तथा निकास डबल द्वार की व्यवस्था के माध्यम से होगा साथ ही आगंतुक वाहन निर्दिष्ट सड़क पर कम गति पर सफारी के भीतर चल पाएगा।
यह भी पढ़े: महामाया मंदिर रायपुर, रहस्यमई मां महामाया देवी रायपुर की संपूर्ण इतिहास
ये 4 सफारी अर्थात् टाइगर सफ़ारी, शाकाहारी वन्यप्राणी सफ़ारी, शेर सफारी एवं भालू सफारी सभी आगंतुकों के लिए तैयार हैं। वर्तमान में टाइगर सफारी में कुल 3 बाघ ही रखे गए हैं, 80 हर्बिवोर को हर्बिवोर सफ़ारी में रखा गया है जिसमें चीतल, सांभर, ब्लू बुल, बार्किंग डीयर एवं ब्लैक बक शामिल हैं। भालू सफारी में वर्तमान में कुल 4 भालू हैं।
नंदनवन जंगल सफारी कैसे पहुंचें (How to reach Nandanvan Zoo New Raipur) :-
सड़क मार्ग द्वारा: रायपुर सेक्टर से करीब 39 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है अतः आप यहां सड़क मार्ग द्वारा टैक्सी बस किसी भी माध्यम से पहुंच सकते है।
रेल मार्ग द्वारा: नजदीकी रेलवे स्टेशन रायपुर रेलवे स्टेशन है, जहां से इसकी दूरी महज 35 किलोमीटर, अतः रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद आप आसानी से टैक्सी अथवा बस या फिर किसी भी निजी वाहनों के माध्यम से यहां पहुंच सकते है।
हवाई मार्ग द्वारा: अगर आप काफी दूर से यहां भ्रमण हेतु आना चाहते है, तो आप यहां के नजदीकी हवाई अड्डे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर पहुंच कर केवल 18 किमी की दूरी सड़क मार्ग से तय कर आसानी से यहां पहुंच सकते है।
जरुरी सूचना: हमने और हमारी टीम ने अपनी तरफ से जितनी जानकारी जुटा पाई हमने आप तक पंहुचा दी लेकिन इसकी सत प्रतिसत सत्यता की जिम्मेदरी हम नही लेते है हमसे कुछ लिखने में भूल हो सकती है या टिकट के दाम कम या ज्यादा हो सकते है…
…