रायपुर छत्तीसगढ़ : देश में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान अब खत्म हो चुका है। उत्तर प्रदेश सहित कई प्रदेशों के चुनाव प्रचार अभियान में जुटे हुए सीएम भूपेश बघेल भी छत्तीसगढ़ राज्य वापस लौट आए हैं। छत्तीसगढ़ राज्य में वापस आते ही सीएम भूपेश बघेल द्वारा मीडिया से बात करते हुए केंद्र सरकार तथा बीजेपी पर करारा प्रहार किया गया है।
सीएम भूपेश बघेल के द्वारा यह कहा गया कि 5 राज्यों का चुनाव प्रचार अब पूरी तरह से खत्म हो गया है। 7 मार्च को उत्तर प्रदेश की अंतिम चरण के वोट डाली जानी तथा 10 मार्च को परिणाम भी आ जाएगा। उत्तरप्रदेश में हमने अपने मुद्दों पर चुनाव लड़ा है, लेकिन SP एवं BJP को भी हमारे उठाए मुद्दों पर आना ही पड़ा।
उन्होंने राज्य भाजपा प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के छत्तीसगढ़ राज्य के दौरे को लेकर कहा कि पुरंदेश्वरी आती है तो हंटर चलती हैं। बड़े नेताओं को औकात भी दिखाती है, बड़े नेताओं को अपने दौरे में शामिल नहीं करती। वो बार बार आए, हमें बेहद खुशी होती है।
वहीं, उत्तर प्रदेश राज्य सहित पांच राज्यों के चुनाव के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने को लेकर खबर सामने आ रही है रिपोर्ट पर सीएम बघेल के द्वारा यह भी कहा गया है कि 7 मार्च के बाद पूरे देश में पेट्रोल डीजल के दाम बिल्कुल बढ़ेंगे, जैसे ही चुनाव खत्म होंगे वैसे ही दाम बढ़नी शुरु हो जायेगी। इसमें प्रतिस्पर्धा होगी, पेट्रोल के दाम ज्यादा बढ़ते है या फिर डीजल की कीमत। उन्होंने नीति आयोग को धन्यवाद करते हुए यह भी कहा कि हम आकांक्षी जिलों की रैंकिंग करते आ रहे हैं।
Petrol diesel Price hike After Election in India?