बिचराह वसूली की कोशिश : ट्रक रोककर ड्राइवर से मांगे पैसे, नही दिया तो राड से मारा, stop the truck and ask for money from the driver

Bilaspur Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित कोटा में ट्रक को रोककर ड्राइवर से मारपीट और पैसे की मांग करने वाले 2 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर पुलिस ने आ​रोपियों को अरेस्ट किया। मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी उमेश कुमार रजक उम्र 29 साल निवासी जिला कटनी मप्र ट्रक ड्राइवरी का काम करता हैं। उमेश बीते कल बिलासपुर से कोयला लोड कर सतना जाने के लिए निकला था।



इस दौरान रतनपुर बस स्टैंड अस्पताल के पास रात करीब 8 बजे पहुंचा था कि 2 व्यक्ति बीच सड़क पर खड़े हो गए तथा प्रार्थी के ट्रक को रोककर जबरदस्ती पैसे की मांग करने लगे। प्रार्थी चालक की ओर से पैसे नहीं देने पर दोनों ने चालक से गाली-गलौच करते जान से मारने की धमकी दी और सरिया से चालक के सिर पर वार कर दिया।इससे ड्राइवर घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को पकड़ कर थाना लेकर आई। पूछताछ करने पर दोनों ने अपना नाम राजेश सारथी उम्र 20 साल रतनपुर निवासी और शनी बहादुर उम्र 19 साल रतनपुर का रहने वाला बताया। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत दोनों को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय के समकक्ष पेश किया गया।
source: Haribhoomi


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *