छत्तीसगढ़ : में कोरोना वायरस (Coronavirus in Chhattisgarh) के कमजोर पड़ने का नतीजा है कि अब संक्रमण दर तेजी से घट रही है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 1619 मरीज मिले, जबकि 3854 मरीजों ने वायरस को मात दी। सर्वाधिक 135 मरीज रायगढ़ में मिले। रायगढ़ के अलावा जशपुर में 111 और सूरजपुर में 107 मरीज रिपोर्ट हुए।
बाकी जिलों में संख्या 100 से नीचे रही। अब सिर्फ 29,378 एक्टिव मरीज हैं। मगर, इससे बड़ी राहत मौत के आंकड़ों को लेकर है। गुरुवार को रायपुर में एक भी मौत नहीं हुई, मंगलवार को भी जीरो डेथ थी। यानी बीते 3 दिनों में 4 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई। उधर, सर्वाधिक 5 मौतें रायगढ़ जिले में हुईं। रायगढ़ संक्रमण और मौत के आंकड़ों के लिहाज से चिंताजनक बना हुआ है।
प्रदेश में कोरोना की स्थिति
कुल संक्रमित- 9,76,760
एक्टिव- 29,378
डिस्चार्ज- 9,34,243
मौतें- 13,139
टेस्ट- 54,144
अगर आप हमारी छतीसगढ़ की खूबसूरती के बारे में जानना चाहते है और छत्तीसगढ़ के खबरे अपने मोबाइल फ़ोन में पाना चाहते है तो हमारे साथ जुड़े रहे हम आपको छत्तीसगढ़ की खूबसूरती और हर छोटी बड़ी खबरों से अवगत कराते रहेंगे…
धन्यवाद
आप हमें यहाँ भी फॉलो कर सकते है
facebook/cginfo.in
instagram/cginfo.in
twitter/cginfoin
website/www.cginfo.in
अगर आपकी कोई सिकायत हो या कोई खबर तो हमें लिख भेजे
cginfo.in@gmail.com पर…