रमन सिंह की जन्मभूमि है, तो मैं पूछता हूं कि उन्होंने खैरागढ़ के लिए किया क्या? एक तहसील तक तो बना नहीं पाए: सीएम भूपेश बघेल


Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज लगातार दूसरे दिन भी खैरागढ़ विधानसभा के गंडई, छुईखदान, पद्मावतीपुर, बुंदेली और उदयपुर में चुनावी सभा ली।

गंडई में आमसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा के जीतने के 24 घंटे के भीतर खैरागढ़- छुईखदान-गंडई जिला बनेगा, ये कांग्रेस का कमिटमेंट है।

उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि वो कहते हैं कि खैरागढ़ उनकी जन्मभूमि है, तो मैं पूछता हूं कि उन्होंने खैरागढ़, गंडई और छुईखदान के लिए क्या किया? एक तहसील भी नहीं बना पाए।

इसे भी पढ़े: रायपुर शहर के आसपास घुमने लायक जगह

उन्होंने कहा कि हमारे जिला बनाने की बात से उनके पेट में दर्द हो रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जब चुनाव आता था, तो राशन कार्ड बनाते थे और फिर चुनाव के बाद कटवा देते थे।

इसे भी पढ़े: छत्तीसगढ़ का पहला सस्पेंसन ब्रिज

CM भूपेश बघेल ने ये भी कहा कि भाजपा की गलत नीतियों के कारण आदिवासी प्रदेश छोड़कर चले गए थे, जिससे सैकड़ों गांव उजड़ गए।

इसे भी पढ़े: छत्तीसगढ़ का प्रयागराज राजिम

Source- ibc

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *