रायपुर छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ राज्य के राजधानी रायपुर जिले के टिकरापारा इलाके में बीती रात को डकैतों के द्वारा व्यापारी के घर में डकैती किया गया। घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात तथा नकदी समेत दुपहिया बाइक लेकर फरार हो गए है। पूरी वारदात देवपुरी स्थित साईनाथ कॉलोनी की बताई जा रही है, जहां दवा कारोबारी दिनेश कुमार साहू अपनी पत्नी तथा बच्चे के साथ रहते हैं।
यह भी पढ़े : औरापानी जलप्रपात कोटा बिलासपुर छत्तीसगढ़।
प्राप्त हुई जानकारी के बताए अनुसार कारोबारी देर रात खाना खाकर अपने घर में ही सोए हुए थे, वहीं तड़के 3 से 4 बजे के बीच करीब 6 से 7 नकाबपोश हथियारबंद डकैत घर में घुस गए एवं कारोबारी दिनेश कुमार साहू के गाथ पैर बांध दिए। शोर सुनकर पत्नी एवं बच्चा भी जाग गए, जिन्हें डकैतों द्वारा बांध दिया गया।
यह भी पढ़ें : भैंसाझार बांध कोटा बिलासपुर छत्तीसगढ़।
डकैती के बाद घर की एक्टिवा भी लेकर वो फरार हो गए बदमाश : घटना के बाद पुलिस को सूचना दिया गया, जिसके बाद पुलिस के आलाधिकारी FSL एवं डॉग स्क्वायड की टीमें मौके पर वारदात हुए घर पर पहुंची। फिलहाल डकैत पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं एवं पुलिस द्वारा उनकी जताश की जा रही है।
यह भी पढ़ें : भैंसाझार बांध कोटा बिलासपुर छत्तीसगढ़।