छत्तीसगढ़ : प्रदेश में कोरोना की संक्रमण दर काफी कम हो जाने के बाद भी रायपुर में बढ़ते मामलों को देखते हुए कंटेनमेंट जोन की वापसी हो गई है। रायपुर जिला प्रशासन ने रविवार को शहर के दो इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाया है। इसमें से एक डीडी नगर सेक्टर-1 और दूसरा कुकुरबेड़ा स्थित मेडीहेल्थ हास्पिटल है। दोनों इलाकों की बाड़ेबंदी शुरू हो गई है। प्रशासन ने इलाके में आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है।
एक परिवार में एक परिवार में मिले दो से ज्यादा संक्रमित
डीडी नगर सेक्टर-1 में एक ही परिवार में दो से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। ऐसे में उनके घर से लेकर पश्चिम में अशोक तिवारी के मकान तक और उत्तर में योगेश यदु के घर से दक्षिण में एमपी स्वामी के मकान तक का इलाका कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। कुकुरबेड़ा के मेडीहेल्थ हॉस्पिटल में भी दो से अधिक मरीज मिलने पर उसे कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इस कंटेनमेंट जोन के पूर्व की तरफ एक निजी इमारत है। पश्चिम और उत्तर की तरफ सड़क है और दक्षिण दिशा में एक निजी इमारत को सीमा बनाया गया है।