महासमुंद छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ राज्य के सीमावर्ती राज्य ओडिशा के नुआपड़ा में तेज रफ्तार (speed) कार के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने पर कार में सवार 6 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक ओडिशा राज्य के नुआपड़ा जिले के जोंक थाना अंतर्गत सुनसुनिया में एक तेज रफ्तार आल्टो कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गयी तथा पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में एक बालक तथा एक महिला समेत कुल छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।
इन लोगों की हुई मौत : मृतकों की पहचान प्रदीप मल्लिक(आयु 50 वर्ष), बसंती मल्लिक(आयु 45 वर्ष), शत्रुघ्न प्रधान( आयु 65 वर्ष), जगदीश साहू( आयु 37 वर्ष), मानस साहू(आयु 12 वर्ष) एवं सुगनाथ भोई(आयु 50 वर्ष) के रूप में हुई है। सभी मृतक छत्तीसगढ़ राज्य के महासमुंद जिले के बसना थाना क्षेत्र के रसोड़ा ग्राम के मूल निवासी बताए जा रहे हैं।
शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे कार सवार : घटना के वक्त कार मृतक सुगनाथ द्वारा चलाया जा रहा था। बताया यह भी जा रहा है कि, सभी एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए सिंधीकेला जा रहे थे। सुनसुनिया स्थित महामाया कालेज के क़रीब नुआपड़ा-बरगढ़ बीजू एक्सप्रेस वे पर कार सड़क से करीब दस फिट नीचे उतर गयी जिससे पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में मौके पर ही कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल एक को जिला अस्पताल के लिए ले जाया गया, जहां डाक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। खबर पाकर अग्निशमन विभाग के कर्मचारी तथा जोंक एवं नुआपड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
आज होगी पोस्टमार्टम, पूरे गांव में शोक की लहर : मिली हुई जानकारी के बताए अनुसार शवों का शाम तक पोस्टमार्टम नहीं हुआ था। बुधवार को गांव में शवों का अंतिम संस्कार किया जाएगा। इधर घटना के बाद से पर्व का उत्साह पूरी तरह खत्म हो गया। लोग शोक में डूबे हुए है।
यह भी पढ़े : चापी डैम रतनपुर बिलासपुर छत्तीसगढ़।