सिम पोर्ट करने के बहाने खाते से उड़ा दिए लाखो रुपए, रिटायर्ड महिला अधिकारी हुई इस झांसे की शिकार : Money Transfer ke bahane Kar diya account saf


रायपुर छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर ठगों द्वारा वृद्ध
महिला को अपना शिकार बनाया गया है। मोबाइल नंबर पोर्ट होने का झांसा देकर के
रिटायर्ड महिला अधिकारी से लाखों की ठगी हो गई है। महिला की शिकायत पर तेलीबांधा
पुलिस द्वारा केस दर्ज कर लिया गया है। 


मिली हुई जानकारी के बताए
अनुसार आरोपियों द्वारा बीएसएनएल से जियो में सिम पोर्ट होने के बाद वैलेडिटी खत्म
होने का झांसा देकर सबसे पहले 10 रुपए का भुगतान यूपीआई से करने को कहा। अज्ञात
आरोपियों के झांसे में आई डॉ.शेषा सक्सेना द्वारा जानकारी देते हुए यूपीआई से
भुगतान कर दिया गया। 

 

इसके बाद
ठग द्वारा खाते से दो बार में 99 हजार रुपए निकाल लिए गए। खाते से पैसे गायब होने
का मैसेज आते ही महिला के होश उड़ गए। तुरंत बैंक फोन कर के अपना खाता बंद कराया।
इसके बाद एफएसएल की रिटायर्ड संयुक्त संचालक डॉ.शेषा सक्सेना द्वारा मामले की
शिकायत पुलिस से किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *