स्कूल शिक्षा विभाग में बड़ी संख्या में अनुकंपा नियुक्ति, इस जिले में जारी किया गया आदेश, देखें सभी नाम



मुंगेली : शासकीय सेवाकाल के दौरान शासकीय सेवकों का आकस्मिक निधन होने पर उनके परिवार के आश्रित सदस्य को अनुकम्पा नियुक्ति के लिए कार्यालयों का चक्कर लगाना पड़ता था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे गंभीरता से लिया और तृतीय श्रेणी पदों पर अनुकंपा नियुक्ति हेतु प्रावधानित 10 प्रतिशत पदों के सीमा बंधन को शिथिल किया। जिसके फलस्वरूप मुंगेली जिले में शिक्षा विभाग में 31 लोगों को अनुकंपा नियुक्ति मिली है। जिला शिक्षा अधिकारी जीपी भारद्वाज ने बताया कि अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त कर्मियों को उनकी योग्यता के अनुरूप उन्हें विभिन्न शालाओं में पदस्थ किया गया है। उन्होंने बताया कि ज्योति मनहर को विकास खण्ड पथरिया के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डांडगांव, मनमीत सिंह को विकास खण्ड पथरिया के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक सरगांव, अभिजीत सिंह को विकास खण्ड पथरिया के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या सरगांव, निलेश हेमंत पटेल को विकास खण्ड मुंगेली के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोना, मंजू देवांगन को विकास खण्ड मुंगेली के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दशरंगपुर, जेन्स हरवंश को विकास खण्ड मुंगेली के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करही, गजेन्द्र कुमार डाहिरे को विकास खण्ड लोरमी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खपरीकला, ऐश्वर्य तिवारी को विकास खण्ड मुंगेली के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चकरभाठा, निर्मला जायसवाल को विकास खण्ड लोरमी के शासकीय हाईस्कूल लाखासार, गजेन्द्र कुमार तिवारी को विकास खण्ड लोरमी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेमरसल, प्रेमचन्द अहिरवार को विकास खण्ड लोरमी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोतरी, प्रवीण जायसवाल को विकास खण्ड लोरमी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाफल, खुदी राम जायसवाल को विकास खण्ड लोरमी के शासकीय हाईस्कूल गैंजी, पंकज कुमार लहरे को विकास खण्ड मुंगेली के बी.आर साव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुंगेली, पुष्पलीना पैकरा को विकास खण्ड मुंगेली के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टेमरी, चंदर पटेल को विकास खण्ड मुंगेली के शासकीय हाईस्कूल नवागांव घु. और राहुल देव खाण्डेकर को विकास खण्ड मुंगेली के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोदवाबानी में पदस्थ किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *