पेट्रोल पंप,शराब दुकानों में खपाए जा रहे 2000 के नोट : छोटे कारोबारियों ने खड़े किए हाथ, करेंसी खपाने एजेंट बल्क में ले रहे कमीशन, 2000 notes being used in petrol pumps, liquor shops

 

2000 notes being used in petrol pumps, liquor shops: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 के नोट वापस लेने का ऐलान किया है । अब धीरे-धीरे कारोबारी और आम लोग अपने पास रखे 2000 के नोट बाहर निकाल रहे हैं । हालांकि बड़ी तादाद में ऐसे लोगों की भी है जिनके पास 2000 के नोट है ही नहीं, क्योंकि यह नोट बाजार से महीनों पहले गायब हो चुके थे। आरबीआई ने इन्हें छापना बंद कर दिया था। मगर गायब होकर यह नोट कहीं ना कहीं जमाखोरों के पास मौजूद थे।



रायपुर के पेट्रोल पंप, ज्वेलरी शॉप और शराब की दुकानों में इन नोटों को खपाने का काम चल रहा है । रविवार को दैनिक भास्कर की टीम ने जब हालात का जायजा लिया तो एक शराब दुकान में कुछ ऐसा ही होते दिखाई दिया। तात्यापारा स्थित प्रीमियम शराब दुकान में लोगों ने बड़ी तादाद में 2000 के नोट देकर शराब खरीदी है। दुकान में काम करने वाले कर्मचारी भी इसमें अपना मुनाफा ढूंढ रहे हैं और दुकान में आए 2000 के नोटों को कमीशन एजेंट को सौंप रहे हैं।






यह खबर “दैनिक भास्कर” की न्यूज पोर्टल से ली गयी है, इस खबर को विस्तार से पढने के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लीक करे…https://www.bhaskar.com/local/chhattisgarh/raipur/news/raipur-liquor-shop-2000-notes-commission-agent-raipur-bazar-2000-note-131309747.html

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *