शुरू हुई रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की ऑनलाइन परीक्षाएं, पहले ही दिन समस्या का सामना करते नजर आए छात्र

Raipur Chhattisgarh: पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की ऑनलाइन परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं। पहले दिन ही उत्तर पुस्तिका जमा करने के लिए छात्र-छात्रों की लंबी कतार कॉलेजों में नजर आई।


5हजार विद्यार्थी पहुंचे: सरायपाली के राजा वीरेंद्र बहादुर महाविद्यालय में तपती धूप में करीब 5 हजार विद्यार्थी उतर पुस्तिका जमा कराने पहुंचे। उत्तरपुस्तिका जमा करने आने वाले विद्यार्थियों के लिए टेंट और पीने का पानी की भी व्यवस्था नहीं की गई।


मां भी पहुंची: बड़ी संख्या में महिलाएं भी परीक्षा दे रही हैं, जो उत्तर पुस्तिका जमा करने के लिए अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर भी महाविद्यालय पहुंचीं। लेकिन प्रबंधन की उदासीनता के चलते सभी परेशान होते नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *