Shiva Mandir Chandkuri Raipur Chhatisgarh: शिव मंदिर चन्दखुरी छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर जिले से लगभग 20 किलोमीटर की दुरी पर चंदखुरी गांव में स्थित है| ग्राम चंदखुरी प्रसिद्ध माता कौशिल्या कि जन्म स्थान भी है, इस शिव मंदिर को छ: माशी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है, पुरातत्व विभाग के अनुसार इस शिव मंदिर का निर्माण लगभग 10 – 11 वी शती के बीच का माना जाता हैकहते है की इसका निर्माण कलचुरी कालीन राजावो के द्वारा कराया गया था||
मिलते है रामायण के अक्स: मंदिर कि द्वार शाखावो पर गंगा एवं यमुना नदी देवियो के बेहद सुन्दर मुर्तिया दीवारों पे तराशे गये है, सिरदल पर ललाट बिम्ब में गजलक्ष्मी बैठी हुई है जिसके एक ओर बाली सुग्रीव के मल्ल युद्ध व मृत बाली का सिर गोद पर रखकर विलाप करती हुई नजर आरी है यहा तारा का करुण दृश्य प्रदर्शित है
आसपास मिलती है खंडित मुर्तिया: गर्भगृह में किसी भी प्रकार कि कोई प्रतिमा देखने को नहीं है जो अपने आप में बड़े चौकाने वाली बात है, नागर शैली में निर्मित यह पचरथ मंदिर है इसमें मण्डप भी नहीं है, मंदिर परिसर में कुछ खण्डित प्रतिमा को रखा गया है व कुछ मूर्ति सामने पेड़ के निचे भी रखे गये है, इस ग्राम के चौक चौराहों में कुछ खण्डित प्राचीन प्रतिमा देखने को मिलती है सम्भवतह इशी मंदिर के अवशेष मालूम पड़ती है, जिसे हो सकता है के ग्रामीण अपनी आस्था के लिए अपने चौक चौराहे पर रखे हो
आसपास की अन्य मदिरे: माता कौशिल्या मंदिर चंदखुरी ( कौशिल्या – प्रभु श्री राम की माँ )
कुछ सवाल आपसे पूछे जा सकते है आइये हम इनके जवाब जाने :
1.शिव मंदिर,चंदखुरी का निर्मन कब हुआ था ?
उत्तर : येसा कहा जाता है की इस शिव मंदिर का निर्माण लगभग 10 – 11 वी शती के बीच हुआ था |
2. रायपुर मुख्यालय से शिव मंदिर चन्दखुरी की दुरी कितनी है ?
उत्तर : रायपुर मुख्यालय से शिव मंदिर चन्दखुरी की दुरी लगभग 20 किलोमीटर है |
3. शिव मंदिर चन्दखुरी में क्या क्या मुर्तिया देखने को मिलती है ?
उत्तर : यहा हमें भगवन शिव, गंगा एवं यमुना नदी देविया, गजलक्ष्मी, बाली सुग्रीव और भी कई सारी खंडित मुर्तिया देखने को मिलती है |
शिव मंदिर चंदखुरी कैसे पहुंचे :
सड़क मार्ग द्वारा – शिव मंदिर चंदखुरी तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क आपको आसानी से मिल जायेगी जिससे आप अपने वाहनों के माध्यम से पहुंच सकते हैं। यह शिव मंदिर राजधानी रायपुर से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है |
रेल मार्ग द्वारा – शिव मंदिर चंदखुरी से सबसे निकतम रेलवे स्टेशन है, रायपुर रेलवे स्टेशन जिसकी दुरी लगभग 22 किलोमीटर है |
हवाई मार्ग द्वारा – शिव मंदिर चंदखुरी से सबसे निकटतम हवाई अड्डा है, रायपुर हवाई अड्डा है जिसकी दूरी लगभग 25 किलोमीटर है |
हमारी राय :
अगर आप पुरातन काल व प्राचीन काल में रूचि रखते है, तो आपको एक बार यहा जरुर जाना चाहिए, यहा वैसे तो शासन कोई खास विकाश नही कर रही जिससे यहा आने को लोगो की रूची बढे, लेकिन क्योकि यहाँ प्राचीन मंदिर है इस कारण से यह अपने आप में काफी खुबसूरत है, अगर आपको प्राचीन कल में रूचि है तो आपको यह मंदिर जरुर पसंद आयेगी…
अगर आप हमारी छतीसगढ़ की खूबसूरती के बारे में जानना चाहते है और छत्तीसगढ़ के खबरे अपने मोबाइल पे पाना चाहते है, तो हमारे साथ जुड़े रहे हम आपको छत्तीसगढ़ की खूबसूरती और हर छोटी बड़ी खबरों से अवगत कराते रहेंगे…
धन्यवाद…
आप हमें यहाँ भी फॉलो कर सकते है
अगर आपकी कोई सिकायत हो या कोई खबर तो हमें लिख भेजे
Did You Search :
चितावरी देवी मंदिर छत्तीसगढ़ – मावली का इतिहास – मावली माता का इतिहास – मावली माता मंदिर – सिद्धेश्वर महादेव मंदिर – धोबनी – छः माशी मंदिर