शिवरीनारायण के मंदिर में भगतो से लिए जा रहे पैसे, वीडियो वायरल

Janjgir-Champa: हिंदू मान्य के अनुसार कोई भी ग्रंथ या किताब में ये नही लिखा गया के भगवान के दर्शन के लिए लोगो से पैसे लिए जाए पर फिर भी कई बड़ी मंदिरो में वीआईपी (VIP) दर्शन के नाम से लोगो से पैसे वसूले जाते है, जो मंदिर वीआईपी (VIP) दर्शन के नाम पे पैसे लेती है उनके बारे में लोगो को पहले से पता होता है या तो मंदिर संचालक लोगो को बताने के लिए मंदिर में बोर्ड लगाते है


पर अगर क्या हो जब आप किसी मंदिर में हमेशा से जाते हो और आप से एक दिन कहा जाए के अब आपको भगवान के दर्शन के लिए पैसे देने होंगे, ठीक कुछ ऐसा ही हुआ छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध मन्दिर शिवरीनारायण में जहा फिलहाल मेला का आयोजन किया गया हैं।



हम अपको बता दे कि शिवरीनारायण के मेले में लोगो की भीड़ उमड़ी रहती है यहा लोग छत्तीसगढ़ के कोने कोने से आते है और मेला घूमने आने वाले अधिकांश लोग मंदिर भी जाते हैं बस यही कारण है के मंदिर संचालक को जेब भरने का सुझा

इस पूरे मामले को एक युवक ने अपने कैमरे में कैद किया है, वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है के मंदिर प्रशासन दर्शन के नाम पे लोगो से पैसे वसूल रही है कई लोग दर्शन के नाम पे दे भी देते है और कई लोग बुरा लगने पर वापस भी चले आते है, पर इस युवक ने साहस दिखाते हुए सारा मामला अपने कैमरे में कैद कर लिया, वायरल वीडियो में बताया जा रहा है की पैसा नहीं देने पर बाहर से दर्शन करने को कहा जाता है
शिवरीनारायण मेला 2022
आप भी देखे वीडियो 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *