Arrested a man to make dublicket engine oil in Chhattisgarh, रायपुर में नकली इंजन आयल तैयार कर बिक्री करने वाला आरोपित गिरफ्तार

Raipur: छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के भनपुरी स्थित गोल्डन मार्केट गोडाउन में अलग-अलग कंपनियों नकली इंजन आयल बनाने खेल चल रहा था। पुलिस ने नकली इंजन आयल बनाने वाले आरोपित को गिफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित स्पार्क, हीरो, सुपर बाजाज, 4 टी प्लस आदि कंपनियों का नकली इंजन आयल बनाकर उस पर फर्जी स्टीकर लगाकर उसे बाजार में बेचने का काम कर रहा था। पुलिस ने आरोपित के गोडाउन से चार लाख 83 हजार रुपये का कीमती सामान बरामद किया है। खमतराई पुलिस मामले की जांच कर रही है।


खमतराई पुलिस के मुताबिक प्रार्थी विकास चौहान ने खमतराई पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि आरोपित कटोरा तालाब सिविल लाइन निवासी राकेश पिंजवानी (35) गोल्डन मार्केट भनपुरी के पीछे एक गोडाउन में विभिन्न प्रकार के गुणवत्ता विहीन इंजन आयल तैयार एवं पैकिंग कर आम ग्राहकों को बिक्री किये जाने के लिए आधा लीटर, एक लीटर, पांच लीटर एवं 20 लीटर के सुपर बजाज एवं बाल्टियों में पैक कर स्पार्क कंपनी, हीरो कंपनी, सुपर बजाज कंपनी, एक्टोल कंपनी, बोश कंपनी, 4 टी प्लस कंपनी, बोस्टन कंपनी व अन्य कंपनियों का फर्जी स्टीकर लगाकर उक्त कंपनियों के नाम से फर्जी इंजन आयल तैयार कर रखा है।



Source: naidunia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *