Corona News Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ता दिखाई दे रहा है। रविवार को प्रदेश में 15 हजार 100 सैंपल की जांच की गई थी। जिसमे 25 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इससे एक दिन पहले 24 हजार 839 नमूनों की जांच में 44 संक्रमित पाए गए थे। अब प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 330 हो चुकी है।
6 नए मामल सिर्फे कोरबा जिले से :
स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के अनुसार कोरोना के सर्वाधिक 6 नए मामल सिर्फे कोरबा जिले से आए हैं। जांजगीर-चांपा से 5 व रायगढ़ से 4 नए मामले सामने आए हैं। तो वही रायपुर और दुर्ग जिलों में 2-2 मरीजों का पता चला है। इस समय रायपुर में कोरोना के सबसे अधिक 58 सक्रिय मामले हैं। रायगढ़ में 56 व दुर्ग जिले में 43 मरीजों का इलाज अभी जारी है। कोरबा व धमतरी में भी मरीजों की संख्या बढ़ी है।
अब तक 10 लाख 6 हजार 967 हुए संक्रमण :
नई मामलों को मिलाकर प्रदेश में अब तक 10 लाख 6 हजार 967 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 9 लाख 93 हजार 44 लोग ठीक भी हो चुके हैं। अब तक 13 हजार 593 लोगों की इस महामारी की वजह से जान भी गंवानी पड़ी है।
अब तक चार जिलों में संक्रमण दर शून्य :
इस बीच छत्तीसगढ़ में शून्य संक्रमण वाले जिलों की संख्या एक से बढ़कर चार हो गई है। इनमें कोरिया, सूरजपुर, सुकमा व नारायणपुर शामिल है। इन जिलों में पिछले कुछ दिनों से कोरोना का कोई नया मामला नहीं मिला है। इन जिलों में रविवार को कोरोना का कोई भी सक्रिय मामला भी नहीं था। अब तक 16 जिलों में कोरोना का नया मामला नहीं मिला है।