अवकाश के दिनों की कुकिंग कास्ट की राशि सीधे ट्रांसफर होगी छात्र या पालक के बैंक खाते में : गर्मी की छुट्टी के भी खाने के पैसे होंगे वापस

Raipur रायपुर : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस अर्थात् कोविड-19 के दौरान शैक्षणिक सत्र 2020-21 में एक मई से 15 जून तक 39 दिनों की ग्रीष्म अवकाश अवधि में खाद्यान्न सुरक्षा भत्ता के रूप में कुकिंग कास्ट की राशि सीधे बेनिफिट ट्रांसफर (डी.बी.टी.) के माध्यम से छात्रों या फिर उनके पालक के बैंक खाते में जमा की जाएगी। प्राथमिक स्कूल के छात्रों महज 202 रूपए एवं मीडिल स्कूल के छात्रों को महज 291 रुपयों की राशि प्रदान की जाएंगी। आयुक्त लोक शिक्षण ” डॉ. कमलप्रीत सिंह ” ने इस संबंध में सभी जिला के कलेक्टरों एवं जिला शिक्षा अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए है।


शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी निर्देश : लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी किए गए निर्देश में यह कहा गया है कि छत्तीसगढ़ में ग्रीष्म अवकाश अवधि में खाद्यान्न सुरक्षा भत्ता के रूप में कुकिंग कास्ट की राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डी.बी.टी.) के माध्यम से छात्र या फिर पालक के बैंक (अकाउंट) खाते की जानकारी इकठ्ठा कर मध्यान्ह भोजन योजना नामक सॉफ्टवेयर में प्रविष्टि संबंधी कार्य सभी विकासखण्डों में प्रगति पथ पर है। कार्य पूर्ण होने के बाद ही डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर किया जायेगा।

जिला शिक्षा अधिकारियों को दिया गया निर्देशित : जिला शिक्षा अधिकारियों को दिए गए निर्देश में यह कहा गया है कि खाद्यान्न सुरक्षा भत्ता के अंतर्गत 39 दिन का केवल कुकिंग कास्ट की राशि ही प्रदान की जाएंगी। तथा इन दिनों के रसोईया मानदेय का कोई भुगतान नहीं किया जायेगा। प्राथमिक स्कूल के छात्रों को कुकिंग राशि 5 रूपए 19 पैसे प्रति दिवस की दर से कुल 202 रूपए एवं मीडिल स्कूल के छात्रों को 7 रूपए 45 पैसे प्रति दिन की दर से कुल 291 रूपए प्रदान किया जायेगा । बैंक के माध्यम से राशि सीधे बेनिफिट ट्रांसफर के द्वारा छात्र या पालक के खाते में ट्रान्सफर किया जायेगा। किसी कारणवश यदि किसी छात्र की डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर असफल होती है तो इस स्थिति में असफल होने संबंधी जानकारी बैंक से प्राप्त करके उसे तत्काल निराकृत किया जायेगा। साथ ही यह कार्य तब तक किया जायेगा जब तक कि शत-प्रतिशत अर्थात सभी  बच्चों या पालकों की डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर सफल नही हो जाताा





To join our whatsapp group click the below link:

https://chat.whatsapp.com/JNDEMxcEVlY3xj9W8YM8rn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *