RAKSHABANDHAN : छत्तीसगढ़ में रक्षाबंधन के उपलक्ष में किन्नरों ने पेड़ों को भाई मानकर बांधी और राखी संकल्प किया की जीवन भर पेड़ों की रक्षा करेंगे
Chhattisgarh Raipur: छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में किन्नर समुदाय के लोगो ने आज कुछ अनोखे तरीके से रक्षाबंधन मनाया। उनके द्वारा रक्षाबंधन के इस मौके पर पेड़ों को भाई समान राखी बांध कर यह संकल्प भी लिया गया की वे जीवन भर पेड़ पौधों का रक्षा करेंगी। साथ ही “तृतीय लिंग समुदाय कल्याण संघ” के सदस्य “विद्या राजपूत” ने यह भी कहा , की समाज के द्वारा उनको स्वीकार नहीं किया जाता एवम ट्रांसजेंडर होने के बाद भी वें परिवार के साथ रक्षाबंधन के साथ साथ कोई सा भी त्यौहार मना नहीं पाते।
अतः उन्होंने यह सोचा की क्यों ना इस बार पेड़ को ही भाई स्वरूप मान कर उनके ही साथ राखी मनाया जाए एवम पेड़ पौधो को ही राखी बांधकर उनकी हमेशा रक्षा करने का भी संकल्प उनके द्वारा लिया गया, छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के सरोना एवम सोंडोंगरी के गरिमा गृह में उनके द्वारा पेड़ो की पूजा कर रक्षाबंधन का यह त्यौहार बड़ी खुशी के साथ मनाया गया।
To join our whatsapp group click the below link: