रायपुर : छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर के डीडी नगर में फर्जी स्वास्थ्य कर्मचारी बनकर लूट मामले के दोनों आरोपी आशना और सैयद को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आशना को महाराष्ट्र के रत्नागिरी इलाके से पकड़ा गया है। वहीं लूट का माल भी बरामद कर लिया गया है।
बता दें कि डीडी नगर के सालासर ग्रीन्स सोसाइटी की ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी। दोनों कपल ने फर्जी स्वास्थ्यकर्मी बनकर वैक्सीनेशन सर्वे करने के बहाने 4 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था।
हेलमेट पहने आशना और सैयद पहले तो घर में दाखिल हुए। फिर चाकू की नोक पर चार लाख की लूट को अंजाम देकर फरार हो गए थे। लूट का खुलासा करते हुए एएसपी सिटी लखन पटले, CSP मनोज ध्रुव ने बताया कि इस वारदात चाकू की नोक में अंजाम दिया।
आरोपियों ने एक दिन पहले ही रेकी कर घटना को अंजाम दिया था। दोनोंआरोपी आशना और सैयद को गिरफ़्तार कर लिया गया है।