Amritdhara Waterfall Manendragarh : छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग NH43 और नागपुर ग्राम पंचायत से 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है अमृतधारा जलप्रपात | हसदेव नदी पर स्थित है अमृतधारा जलप्रपात प्रकृति का एक सुंदर दृश्य है | अमृतधारा जलप्रपात छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े और खूबसूरत जलप्रपातो में से एक है इस झरने की ऊँचाई 90 फीट है । झरने के आसपास घने जंगल इसकी ख़ूबसूरती में चार चाँद लगा देते हैं।
अमृतधारा को लोग काफी पसंद करते है – वैसे तो छत्तीसगढ़ में कई धार्मिक और प्राकृतिक पर्यटन स्थल हैं, जो अपनी ओर पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। लेकिन इसकी बात कुछ और ही है, ऐसा हम नही यहाँ रहने वाले आस पास के लोग कहते है, यहाँ रहने वाले अमृतधारा जलप्रपात की तारीफ करते थकते नही और करे भी क्यों न अमृतधारा जलप्रपात तारीफ के काबिल है भी, इस कारण जलप्रपात की खूबसूरती को देखने और इसका आनंद लेने के लिए लोग यहाँ काफी दूर – दूर से आते है | कहते है की यहाँ महा शिवरात्री पर हर साल अमृतधारा महोत्सव त्योहार कोरिया जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किया जाता है।
अमृतधारा महोत्सव त्यौहार- जलप्रपात के पास में ही प्राचीन शिव मंदिर हैं जहाँ हर वर्ष कोरिया जिला प्रशासन के द्वारा अमृतधारा महोत्सव त्यौहार आयोजित किया जाता है। इस त्यौहार की शुरुवात कोरिया के राजा रामानुज प्रताप सिंह जूदेव ने वर्ष 1936 में किया था। तब से लेकर हर वर्ष यहाँ महाशिव रात्रि में मेले का आयोजन किया जाता है।
अमृतधारा वॉटरफॉल कब जाएँ: अगर आप जलप्रपात के शांत स्वभाव को देखना चाहते हैं तो आप इसे ठंड के मौसम में देखने जा सकते हैं लेकिन इसके रौद्र रूप को देखना है तो इसे बरसात के मौसम में देखने जाना चाहिए। बरसात के मौसम में यह अपने चरम पर होता है। हसदेव नदी का कई गैलन पानी जब एक साथ इस जलप्रपात से होकर गिरता है तो इसकी गर्जना 2-3 किलोमीटर तक सुनाई देती है।