Bathing in this pond of Chhattisgarh will remove white spots, छत्तीसगढ़ के इस तालाब में स्नान करने से मिटेंगे सफेद दाग


Raipur Chhattisgarh: 
रायपुर जिले के पुरातत्व स्थल रीवां में एक ऐसा भी तालाब (चंडी घाट) है जहां नहाने से सफेद दाग चिंगराज की समस्या दूर होती है। ऐसी मान्यता चली आ रही है। इसके लिए कुछ नियम हैं जिसे फॉलो करना होता है। कहते हैं कि लगातार 7 रविवार को स्नान करने से परेशानी दूर होती है। हालांकि इसके लिए कुछ नियमों का भी पालन करना होता है।

इन नियमों का करना होता है पालन:
• चंडीघाट में 7 रविवार तक स्नान करें
• माताओं के लिए प्राकृतिक दोष में आना वर्जित है
• आस्था और विश्वास के साथ करें स्नान
• स्नान के दिन उपवास जरूरी
• नवरात्र महाअष्टमी को ज्योति दर्शन करें
• उपचार काल में बाहरी दवा न खाएं
• सुबह 8 बजे माता के दरबार में जरूर आएं
• मांस मदिरा का सेवन वर्जित
• संयम ब्रह्मचर्य का पालन करें
• नवरात्रि में अपने नाम से दीप प्रज्ज्वलित करें

इसे भी पढ़े: क्या आप जाने है, छत्तीसगढ़ में स्थित हैं पुरे एशिया का दूसरा सबसे बड़ा चर्च

एक स्थान पर 5 मूर्तियां: तालाब के पास ही चंडिका माता मंदिर है जहां 5 मूर्तियां स्थापित हैं। स्नान के बाद यहां पूजा करनी होती है। गांव के टीका राम धीवर ने बताया कि यहां चंडिका माता, आदि शक्ति, महामाया, काल भैरव और लँगूरी जी (हनुमानजी) की मूर्तियां हैं।



इसे भी पढ़े: बाहुबली के एक सीन में छत्तीसगढ़ के बस्तर का जलप्रपात ?

विवाहिता नहीं करती प्रवेश: धीवर ने बताया, चंडिका माता कुंवारी हैं इसलिए यहां विवाहिता को प्रवेश नहीं दिया जाता। ये कब से प्रतिबंधित है इसकी जानकारी नहीं है। हालांकि वे बाहर से पूजा जरूर कर सकती हैं। मालूम हो कि रीवां में खुदाई 1 फरवरी से शुरू हो चुकी है। हाल ही में संस्कृति विभाग ने शोधार्थियों को भी उत्खनन दिखाने ले जाया गया था


इसे भी पढ़े: जानिए अमरकंटक की कुछ खास बाते, जो सायद आपको पता ना हो



Source: Patrika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *