Raipur रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य में काफ़ी लंबे समय के बाद मानसून फिर से एक बार सक्रिय होने के कगार पर है। छत्तीसगढ़ के दक्षिण के कई जिलों में शनिवार से भारी बारिश हो रही है। जिसके चलते तापमान में काफी गिरावट भी आई है। जो लोगो को गर्मी से राहत जरूर दिया है पर मौसम विभाग की माने तो अभी स्थिती और भी खराब हो सकती है।
आकाशीय बिजली गिरने की संभावना : मौसम विभाग के मुताबित छत्तीसगढ़ के दक्षिण में मानसून का असर काफ़ी अधिक रहने वाली है। तो वहीं कई क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने की भी भारी संभावना है। जिसे लेकर मौसम विभाग ने समय पर अलर्ट भी जारी कर दिया है। जिससे लोग अपने जरूरी काम के लिए ही बाहर निकले अन्यथा मौसम देख कर हो घर से बाहर जाए । जिससे आप बारिश के चपेट में न आए।
अब तक कितनी वर्षा : आपको साथ ही यह भी बता दें कि छत्तीसगढ़ पराज्य में अब तक लगभग 766.9 मिमी वर्षा हो चुकी है। यहां अब तक बालोद जिले में ही सबसे कम वर्षा हुई है, जहां केवल 504.5 मिमी ही बारिश हो पाई है। हालाकि आगे बारिश के और भी आसार है। जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है।
To join our whatsapp group please click the below link:
https://chat.whatsapp.com/JNDEMxcEVlY3xj9W8YM8rn