Jashpur Chhattiagarh: जशपुर जिले में ‘मुनुरेन’ फिल्म की शूटिंग के लिए आई टीम ने सोमवार को स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चों से मुलाकात की। CID सीरियल के अभिजीत यानी आदित्य श्रीवास्तव, नेशनल अवॉर्ड विनर ऊषा जाधव, आकांक्षे पिंगले, डायरेक्टर अविनाश दास, कनिका वर्मा, स्निग्धा मोंडल और प्रोड्यूसर अनीश रंजन को देख बच्चे उत्साहित हो उठे। उन्होंने फिल्म की टीम के साथ सेल्फी भी खिंचवाई और कलाकारों से खूब सवाल भी पूछे।