उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव : उत्तरप्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक समर्थन में उनके प्रचार के लिए आज रविवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नोएडा पहुंचे हुए थे जिनके खिलाफ केज दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ कोरोना के नियमों के उल्लंघन पर कानून की धारा 188, 269, 270 एवं तीन महामारी अधिनियम के तहत केश दर्ज किया गया गया है।
सीएम भूपेश बघेल नोएडा में रविवार को यूपी के कांग्रेस की प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के समर्थन में डोर-टू-डोर कैंपेन (प्रचार) कर रहे थे। आरोप है कि इस दौरान न सिर्फ आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन किया गया इसके अलावा कोरोना महामारी को लेकर भी सतर्कता नहीं बरती गई थी।
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ की शिमला कहे जाने वाले भोरमदेव मंदिर के बारे में पूरी जानकारी, अनेक ऐसी तथ्य जिससे आप अंजान होंगे।
नोएडा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सीएम भूपेश बघेल एवं अन्य लोगों के खिलाफ नोएडा में कैंपेन के दौरान कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर FIR दर्ज किया गया है। उन सभी लोगों पर धारा 188, 269, 270 तथा महामारी ऐक्ट की धारा में मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। अपको यह भी बता दें कि कांग्रेस की नोएडा से प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के प्रचार में डोर-टू-डोर कैंपेन में हिस्सा लेने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के सीएम भूपेश बघेल भी शामिल हुए थे। इस कैंपेन में दर्जनों गाड़ियों का काफिला भी निकला हुआ था।